Ram Navami : चारामा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी का पर्व

Ram Navami :

Ram Navami चारामा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी का पर्व

 Ram Navami चारामा !  प्रतिवर्ष की भांति पूरे हर्षोल्लास के साथ नगर चारामा में “श्री रामनवमी आयोजन समिति” के तत्वाधान में रामनवमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के रूप में भव्य शोभायात्रा एवं दुर्ग से आई लाइव झांकी का कार्यक्रम रखा गया था, सर्वप्रथम नगर के समता रंगमंच में दोपहर 4 बजे से नगरवासियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों का एकत्रीकरण प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात भगवान श्री राम की मनमोहक प्रतिमा को सजाकर रथनुमा वाहन में लाया गया ,जहा समिति एवं गणमान्य अथितियो एवं उपस्थित जनता के द्वारा भगवान की पूजा अर्चना एवं आरती की गई !

 Ram Navami इसके पश्चात शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ, सबसे पहले भगवान का रथ को रखा गया फिर झांकी उसके पश्चात धूमाल एवं युवाओं जिनमे बहने भी शामिल थे नृत्य करते हुए आगे बढ़े पीछे बच्चो की झांकी का वाहन था, इस प्रकार शोभायात्रा श्री राम के जयकारों के साथ आगे बढ़ी भारत माता चौक होते हुए सदर बाजार में प्रवेश किया, जहा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र साहू एवं डोमेंद्र देवांगन के नेतृत्व में जूस का वितरण किया, जगह जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, सड़क के दोनो ओर बस्तियों से निकल के लोगो ने श्री राम के भव्य शोभायात्रा का दर्शन प्राप्त किया !

 Ram Navami सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया, सदर में स्थानीय विधायक  सावित्री मंडावी ,  नरेंद्र यादव सदस्य, गौ आयोग, संतोष शिंदे,नगर के कई पार्षद सहित कॉग्रेस के नेता सम्मिलित हुए ,वही भाजपा मंडल अध्यक्ष ,  किरण नरेटी प्रदेश किसान मोर्चा, ओमप्रकाश साहू, देव कोसरिया सहित भाजपा नेताओं सहित सभी दलों के लोग सम्मिलित हुए।

 Ram Navami इस प्रकार सदर से आर ई एस कॉलोनी होते हुए शोभायात्रा कोरर चौक में पहुंची । नेशनल हाईवे होते हुए मेहता पेट्रोल पंप से वापस हुई, जहा पे मेहता पेट्रोल पंप की ओर से स्वागत किया गया एवं फ्रूटी एवं पानी का वितरण किया गया, इसके पश्चात शोभायात्रा पुनः समता रंगमंच में पहुंचकर समाप्त हुई !

समिति की ओर अंकित जैन ने पुलिस प्रशासन सहित, समस्त दानदाताओं, व्यापारियों, सामाजिक प्रमुखों, समिति कार्यकर्ताओं, बहनों मातृशक्तियों, नागरिकों सहित सबका आभार व्यक्त किया और अगले वर्ष और अधिक भव्यता से आयोजन का विश्वास दिलाया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश देवांगन, पुरषोत्तम सिन्हा, रूपेश देवांगन, टीकम तारम, मनीष देवांगन, नवीन पटेल, दीपक चंद्राकर,धीरेंद्र मिश्रा, संतोष नाहर, खेमचंद देवांगन, राज देवांगन, ए आर सिन्हा, कोडप्पा सर,चंद्रशेखर सोनकले, उमेश देवांगन, हिरेंद्र सिन्हा, पं.संतोष ओझा, पं. विकास दुबे, आकाश दुबे, केशव साहू, दीपिका भावसार, कविता नेताम, यश कौशिक, सिद्धू सोनकले, करन निर्मलकर, रोहन साहू, शुभम निर्मलकर, सागर, सहित अनेक गणमान्य नागरिक युवा, मातृशक्ति उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU