:राजकुमार मल:
भाटापारा- शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल सिंगारपुर में राखी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निपनिया में पदस्थ एस. आई. गोकुल पटेल उनके साथ पुलिस अधिकारी मोहन लाल सोनवानी, सिंगारपुर ग्राम पंचायत से सरपंच कनक मनहरे उपसरपंच दिनेश साहू , पंच भोला यदु ,मीडिया एवं स्कूल की प्राचार्या अंजली वर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

स्कूल में बच्चों द्वारा अपने हाथों से राखी बनाकर एस.आई.,सरपंच एवं उपस्थित पदाधिकारी गणों को राखी पहनाया गया । एस. आई.गोकुल पटेल ने बच्चों को यातायात नियमों, साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए बच्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

शाश्वत स्कूल के बच्चों द्वारा अपने वतन के रक्षक वीर सैनिक भाइयों के लिए राखी एस.आई. पटेल को सौंपा गया । तत्पश्चात जिला स्तरीय योगा एवं कराते के प्रतिभागी बच्चों को एस.आई. एवं सरपंच के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया।