Rajput Chhatriya Mahasabha : राजपूत समाज के महाराणा प्रताप भवन का उन्नीयकरण पश्चात लोकार्पण…देखे VIDEO  

के एस ठाकुर 

Rajput Chhatriya Mahasabha :  विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ डॉ रमन सिंह से कर कमल से होगा लोकार्पण 

 राजनांदगांव उप समिति के मेजबानी में समाज का गरिमामय कार्यक्रम 1 सितंबर 2014

 

Rajput Chhatriya Mahasabha :  राजनांदगांव !  राजपूत छत्रीय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह के उप समिति राजनांदगांव  के महाराणा प्रताप भवन के उन्नीयकरण पश्चात लोकार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा ।

 

Related News

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष बजरंग सिंह बेस जी करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष पांडे जी राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद , मधुसूदन यादव  पूर्व सांसद एवं एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ,, कुलबीर छाबड़ा जी शहर अध्यक्ष कांग्रेस राजनंदगांव ,होरी सिंह डौड जी महासभा के पूर्व अध्यक्ष, रमेश ठाकुर  वरिष्ठ उपाध्यक्ष केंद्रीय महासभा ,अश्वनी राजपूत उपाध्यक्ष केंद्रीय महासभा नीरज सिंह क्षत्रिय महासभा कोषाध्यक्ष, विष्णु सिंह बघेल महासचिव केंद्रीय महासभा, कमलेश सिंह राजपूत सह सचिव, प्रवेश सिंह उप सचिव ज्ञानेश्वर सिंह संगठन, सचिव घनश्याम सिंह प्रचार सचिव  वंदना राजपूत केंद्रीय महासभा महिला अध्यक्ष  छाया ठाकुर केंद्रीय महिला प्रशांत सिंह अध्यक्ष केंद्रीय युवा मंडल एवं विकास सिंह सचिन केंद्रीय युवा मंडल एवं अन्य अतिथिगण एवं महानुभाव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वार। राजपूताना आन बान और शान तथा परम स्वाभिमान महाराणा प्रताप के तेल चित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ होगा । कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति देंगे।

समाज में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। राजनांदगांव उप समिति के सचिव तेज कुमार सिंह एवं समस्त पदाधिकारी ने सामाजिक बंधुओ से अपील करते हुए आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता जरूर प्रदान करें ।

BJP Surguja Division : सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में महत्वपूर्ण बैठक….. पढ़े पूरी खबर

 

Rajput Chhatriya Mahasabha : राजपूत क्षत्रीय महासभा केंद्रीय एवं उप समितियां के द्वारा समय-समय पर विभिन्नक कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से वर्तमान परिवेश के अनुरूप अनेक सामाजिक उत्थान एवं समाज हित में अनेक निर्णय लिए हैं।

Related News