Sarapali Big News : 12 लाख कीमत के 80 किलो गांजे की तस्करी का भंडाफोड़, सायबर सेल एवं सिंघोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, MP के चार आरोपी गिरफ्तार

Sarapali Big News :

Sarapali Big News : सिंघोड़ा पुलिस ने 12 लाख कीमत का 80 किलो गांजा पकड़ा

 मध्यप्रदेश के 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 

सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की संयुक्त कार्यवाही

 

Sarapali Big News : सरायपाली !  छत्तीसगढ़ व ओडिसा सीमा पर स्थित सिंघोड़ा पुलिस द्वारा काफी दिनों बाद फिर एक बार अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते मध्यप्रदेश के 4 तस्करों को कार सहित पकड़ा गया । इनके कार से 12 लाख कीमत का 80 किलो गांजा जपत किया गया ।

सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की एक बड़ी मात्रा में सफेद रंग के महेन्द्रा बोलेरो कार में सरायपाली जे सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश ले जाने वाले है।

पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सफेद के महेन्द्रा बोलेरो कार क्रमांक MP 40 BE 0214 सरायपाली की ओर आ रही थी।

वाहन चालकों ने नाके में पुलिस टीम को चेकिंग करते देख वाहन को खडा कर जंगल की ओर भागने लगे जिसे पुलिस टीम के द्वारा ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर पकडा गया।

उक्त वाहन में 04 व्यक्ति सवार मिले जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम (01) रामनिवास मीना पिता हरिनारायण मीना उम्र 33 साल सकिन पीपल्या पोस्ट गावरी थाना राघवगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश (02) शिवकुमार मीना पिता आशाराम मीना उम्र 23 साल साकिन भानपुरा पोस्ट कोन्याकला थाना चाचैड़ जिला गुना मध्यप्रदेश (03) विजय सिंह मीना पिता देवलाल मीना उम्र 54 साल साकिन कुंभराज इंद्रागांधी वार्ड नंबर 15 थाना कुंबराज जिला गुना मध्यप्रदेश (04) प्रिया शरण शर्मा पिता प्रकाशवद्र शर्मा उम्र 49 साल साकिन कुंभराज वार्ड नंबर 11 थाना कुंभराज जिला गुना मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया।

जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखना एवं पुलिस की टीम को देख कर भागने कारण पूछे जाने पर वाहन में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में प्लास्टिक बोरियों में कुल 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।

वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 80 किलो ग्राम गांजा कीमती 1200000 रूपये एवं महेन्द्रा बोलेरो वाहन कीमती 400000 रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 21500 रूपये एवं नगदी रकम 3500 कुल जुमला कीमती 16,25,000 रूपये जप्त किया गया।

Rajput Chhatriya Mahasabha : राजपूत समाज के महाराणा प्रताप भवन का उन्नीयकरण पश्चात लोकार्पण…देखे VIDEO  

Sarapali Big News :  आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।