(Rajnandgaon News Today) 8 महिनें पहले हुई चोरी का हुआ खुलासा, थाना सोमनी की बड़ी कार्यवाही

(Rajnandgaon News Today)

(Rajnandgaon News Today) 03 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात के साथ पारधी गिरोह के चोर एवं खरीददार गिरफ्तार

(Rajnandgaon News Today) राजनांदगाव !  प्रार्थीया वंदना निशाद पति मनहरण निशाद उम्र 32 साल निवासी मुडीपार थाना सोमनी जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 29-01-2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 19-08-2022 के कृष्ण जन्माष्टमी के दिन परिवार के सभी लोग खाना पीना खाकर सो गये थे !

(Rajnandgaon News Today) वहीं सुबह करीबन 04 बजे प्रर्थीया का भाई चेतन राम निशाद पेशाब करने उठा तो देखा घर के सामने का गेट का ताला टुटा हुआ था। घर के सभी लाईट बंद है।

उसके द्वारा आवाज देकर उठाने पर परिवार के सदस्य उठ गये प्रार्थीया द्वारा अपने कमरे मे रखे बैग जिसमे उसने अपने सोने चांदी के जेवर एवं अपनी मां की सोने की चैन रखी थी नही था घर के आसपास देखने पर घर के पीछे आंगन में बैग खाली पड़ा हुआ था।

(Rajnandgaon News Today) जिसमे बैग में रखा मेरा 01 नग सोने का लाकेट] 01 नग सोने का निकलेश] 02 नग सोने की अंगुठी] 01 जोडी सोने की खिंनवा 01 नग सोने की मराठी माला] 02 नग सोने की फुल्ली 01 जोडी सोने की बाली 01 नग चांदी का करधनी 03 नग चांदी का चाबी गुच्छा 20 जोडी चांदी की बिंछिया 03 जोडी चांदी की पायल 01 नग चांदी की अंगुठी 01 जोडी छोटी चांदी की पायलए मेरे मां नेमबत्ती का 02 नग सोने की चैन पुरानी जेवरात् को अज्ञात चोर द्वारा रात में घर के गेट का ताला तोडकर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है ।

(Rajnandgaon News Today) जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया मामला की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी विनय सिंह बघेंल के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीरो को एक्टिवेट किया गया।

मुखबीर से सूचना मिली कि रामधारी पारधी एवं साथी को ग्राम दामोदा थाना पुलगांव जिला दुर्ग का जो आदतन चोर प्रवृत्ति का है कुछ दिन पूर्व ग्राम फुलझर के आसपास घुमते हुए देखा गया है कि सूचना पर हमराह स्टाफ गवाहन के रामधारी पारधी को उसके सकुनत से हिरासत मे लेकर मनौवैज्ञानिक एवं कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी गोविंदा पारधी निवासी राजपुर थाना धमधा जिला दुर्ग ,नरेष उर्फ गोलू पारधी निवासी खुर्सीडिह थाना पुलगांव जिला दुर्ग के साथ मिलकर चोरी करना एंव चोरी के सम्पत्ती को आरोपी गोविंदा पारधी के साला कुंवर लाल पारधी उर्फ बाबा पारधी उर्फ बाबा निवासी ग्राम देवगांव खरोरा जिला रायपुर के माध्यम से बेचना बताया जाने पर आरोपीयो के कब्जे से 10 जोडी चांदी के पायल 03 नग चांदी का चाबी गुच्छा 03 जोडी चांदी पायल 01 नग चांदी का करधनी जप्त कर प्रकरण के अन्य आरोपी कुवर लाल पारधी निवासी ग्राम देवगांव खरोरा रायपुर से हिरासतमें लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।

जिसमें आरोपी द्वारा चोरी किये सोने के जेवरात को खरोरा के विनायक ज्वेलर्स के संचालक राजेन्द्र सोनी को 85000 रूपये मे बेचा जाना बताये जाने पर राजेन्द्र सोनी से उसके संस्थान मे जाकर पुछताछ किये जाने पर आरोपी कुवर लाल पारधी से दो नग सोने की चैन एक नग सोने का लाकेट एक जोडी फुल्ली सोने की एक नग हार साने का 02 नग छोटी बडी अंगुठी सोने की 06 नग पत्ती सोने का ,07 नग गेहू दाना सोने को 85000 रूपये में खरीदना एवं आरोपी कुवंर लाल पारधी को दिये जाना बताया अरोपी राजेन्द्र सोनी किसी प्रकार का बिल ना होने पर आरोपी के कब्जे से चोरी गयी मषरूका कीमत लगभग 300000 (तीन लाख) रुपये जप्त किया गया प्रकरण सदर मे अपराध धारा 411, 34 भादवि0 का घटना घटित होना पाये जाने पर जोडी गई ।

आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही मे थाना सोमनी मे पदस्थ उप निरीक्षक मनीष शेन्डे सउनि इसराफिल खान, आरक्षक क्रमाक 120 बिसराम वर्मा आरक्षक क्रमांक 34 महेश रजक आरक्षक क्रमाक 1269 विजेन्द्र कुमार आरक्षक 1209 भगत सिदार की अहम भूमिका रही।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU