Rajnandgaon News : विकसित भारत की ओर अग्रसर

Rajnandgaon News

 

के एस ठाकुर
Rajnandgaon News : राजनंदगांव : वर्ष 2024 25 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्धारा आगामी तीन माह के लिये अंतरिम बजट पेश ।किया गया। जिसमे प्रत्यक्ष कर में किसी प्रकार का बदलाव नही किया है। ।आयकर की सीमा को नये विकल्प में रू 7 लाख तक आय को कर से मुक्त तथा 50,000/- मानक कटौती कुल 7.5 लाख रू तक आय पर कर मुक्त है,

Boriya Rang Mahotsav : 3 हजार कलाकार, 36 आयाम से होगा दो दिवसीय बोरिया रंग महोत्सव

Rajnandgaon News : जिसे यथावत रखा गया है। सरकार ने आयकर में पहचान रहित ।(फेस लेस) अपील, रिफण्ड प्रोसेसिंग 93 दिन से घटाकर 10 दिन किया है, जो करदाताओं के लिये बड़ी राहत है। अप्रत्यक्ष कर अर्न्तगत जीएसटी मे औसतन मासिक कर संग्रहण 1.66 लाख करोड़ हो गया है

प्रस्तुत बजट में वित्तीय घाटे को नियंत्रित रखते हुये विकसित भारत के संकल्प की दिशा मे अग्रसर हो रहा है।
उक्त जानकारी कमल किशोर साहू* अधिवक्ता
टैक्स बार एसोसिएशन राजनांदगांव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU