Boriya Rang Mahotsav : 3 हजार कलाकार, 36 आयाम से होगा दो दिवसीय बोरिया रंग महोत्सव

Boriya Rang Mahotsav

 

Boriya Rang Mahotsav  : बेमेतरा : प्रदेश के सबसे बड़े बोरिया रंग महोत्सव इस बार 3 एवम 4फरवरी को आयोजित हो रहा है जिसमे 48घंटे लगातार लोककला के आयाम चलते रहेंगे,जिसमे पंथी ,सुआ,जसगित,लोकगीत, मांदरी नृत्य, पंथी नृत्य रामायण,भरथरी सहित अनेक विधाओं के कलाकार प्रस्तुति देंगे,

Flood light cricket tournament : सुदूर वनांचल आदिवासी क्षेत्र में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़ी उपलब्धि…नीलू शर्मा

होगा प्रदेश भर के कलाकारों का सम्मान
Boriya Rang Mahotsav : दो दिवसीय रंग महोत्सव में प्रदेश भर के ख्याति नाम कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा जिसमे प्रमुख रूप से अनेक महापुरुषों के नाम से सम्मान का नामकरण किया गया है सम्मान पाने वाले में प्रमुख रूप से राजूलाल नेताम,धर्मगुरु सौरभ साहेब,तनुजा बघेल,लता बघेल,पोषण मार्कण्डेय,चूरामन साहू,,रंजीत सारथी,पी बालकिशोर,सुधारण दास कौशल,गोकुल बंजारे,सहित अन्य लोगो का रहेगा सम्मान

इन प्रादेशिक कलाकारों का रहेगा जमावड़ा
रंग महोत्सव के इस आयोजन में फिल्मी कलाकारों सहित छलीवुद के इन हस्तियों का रहेगा जलवा जिसमे कविता वासनिक ,कंचन जोशी,सुनील सोनी,पुनाऊ राम साहू,रोहित कोसारिया,पद्मश्री अनुप्ररंजन,भूपेंद्र साहू,रंग सरोवर,दिलीप ,मोना सेन,गीता बंजारे,अलीम बंशी सहित अन्य कलाकार भी होंगे शामिल

https://jandhara24x7.com/index.php/2024/02/02/lok-sabha-election-2024-3/

प्रदेश का सबसे बड़ा रंग महोत्सव
प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम को सबसे बड़े रंग महोत्सव के रूप में देखा जाता है जिसमे जिले में पहली स्थान बनाए हुए है जिस कारण से प्रदेश भर के 3हजार कलाकार साथी इस कार्यक्रम में शामिल होकर हजारों दर्शकों को मन मोहने का काम करते है

डॉक्टर राधेश्याम बारले के संयोजन में इस टीम के द्वारा होगा कार्यक्रम का आयोजन
दो दिवसीय रंग महोत्सव बोरिया जिला बेमेतरा में मनाए जाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन होता है जिसके संयोजक पद्मश्री आर एस बारले के साथ अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार टंडन,,मुक्तरान कोशरे,आत्मानंद बघेल, हेवेंद्र कुर्रे,भूपेंद्र चाणक्य,भोज बंजारे सहित अन्य कलाकार भी सदस्य के रूप में रहेंगे,

ये सांस्कृतिक रंग की रहेगी धूम
विभिन्न सांस्कृतिक रंग में रंगने के लिए सबसे पहले दिन यानी 3फरवरी को पहले कार्यक्रम में सतनाम चौका,पंडवानी,रामायण, मांदरी नृत्य,गेड़ी नृत्य,जसझंकी,पंथी ,भरथरी,खंजेरी नृत्य,अखाड़ा,एवम सतनाम भजन एवम रात्रि में नाचा गम्मत का आयोजन भी किया गया है

दूसरे दिन ये कलाकार बिखेरेंगे रंग
सतनाम भजन,रामधुनि,रावत नाचा, शैला नृत्य,फाग गीत,पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य,हास्य प्रहसंग सहित रात्रि में कविता वासनिक कृत अनुराग धारा का आयोजन किया जाना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU