Flood light cricket tournament : सुदूर वनांचल आदिवासी क्षेत्र में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़ी उपलब्धि…नीलू शर्मा

के एस ठाकुर राजनंदगांव लोकेशन,, अंबागढ़ चौकी ।

यस अमृततुल्य ट्रॉफी पर मानपुर का कब्जा

Flood light cricket tournament :  सुदूर आदिवासी अंचल में रति कालीन फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, उक्ताशय के विचार मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अंबागढ़ चौकी एवं नगर वासी के तत्वाधान में आयोजित यस अमृततुल्य क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि आसंदी से खिलाड़ियों दर्शकों को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि नीलू शर्मा प्रवक्ता

Ram Mandir Ayodhya : 10 दिनों में रामलला को इतने करोड़ का चढ़ावा….बढ़-चढ़ कर लोग कर रहे दान

Flood light cricket tournament  : प्रदेश बीजेपी छत्तीसगढ़ के द्वारा व्यक्त किया गया ।अपने इस सफल आयोजन के लिए आयोजको को साधुवाद दिया। वही अध्यक्ष की आसंदी से दिलीप वर्मा अधिवक्ता एवं महामंत्री जिला भाजपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब दो टीमों के बीच मैच होता है तो किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ता है पर हमें हार जीत से ऊपर उठकर खेल भावना का परिचय देते हुए मैच को खेलना चाहिए। ऐसे

आयोजन से आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि रूप में गुलाब गोस्वामी भाजपा मंडल अध्यक्ष, बृजेश सिन्हा थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी ,श्रीमती कमलेश सारस्वत जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राजेश सिंगी पूर्व जिला महामंत्री, राजू कुरैशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ,के एस ठाकुर सेवा निमित्त फॉरेस्ट रेंजर, वाय के साहू सब इंजीनियर जनपद पंचायत चौकी एवं अन्य विशेष अतिथि गण उपस्थित थे ।

मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 11 दिवसी इस प्रतियोगिता में आंचल एवं दूसरे जिले के 44 टीमों ने भाग लिया था जिन्हें दो ग्रुपों में रखा गया था ।मैच नाक आउट पद्धति से खेला गया जिसमें राजनांदगांव मोहला, रविंद्र 11 चौकी और मानपुर की टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।पहले सेमी फाइनल राजनांदगांव मोतीपुर विरुद्ध मोहला तथा दूसरा सेमीफाइनल मानपुर विरुद्ध

चौकी के मध्य खेला गया जिसमें से मोहला और मानपुर की टीम फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया तथा खिताबी भिड़ंत में संघर्ष एवं उतार-चराव से भरे कांटे की टक्कर की मैच में मानपुर ने मोहला को पराजित कर यस अमृततुल्य ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया ।तथा प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 33333 रुपए एवं रनिंग ट्राफी का पुरस्कार जीता जो की काशी निषाद जिला मंत्री भारतीय जनता युवा

मोर्चा एवं सतीश शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के सौजन्य से दिए गए तथा उपजीता टीम मोहला ने 22222 रुपए नगद एवं ट्रॉफी जीताl जो की थाना परिवार अंबागढ़ चौकी एवं जनपद अंबागढ़ चौकी तथा क्रिकेट एसोसिएशन अंबागढ़ चौकी के द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए ।lइस प्रतियोगिता केमैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार ₹5000 मोहला के पिंटू को स्वर्गीय शालिकराम रामटेक की

स्मृति में उसके सुपुत्र पवन रामटेक द्वारा दिया गया । इसी प्रकार प्रतियोगिता के कई अन्य आकर्षक पुरस्कार जैसे कि बेस्ट बल्लेबाज बेस्ट गेंदबाज बेस्ट ऑल राउंडर बेस्ट विकेट कीपर के पुरस्कार प्रत्येक को 2001 रुपए क्रमशः उज्जवल कौशिक विपिन दामले ,,जबलून तिग्गा एवं भास्कर ठाकुर के द्वारा प्रदत किए गए इसी प्रकार फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार किशोर यादव के द्वारा 1001 रुपए

दिया गया । फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को ट्रैक सूट तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के रूप में कैप के पुरस्कार स्वर्गीय श्री अनुपम पांडे की स्मृति में अंकित पांडे द्वारा प्रदत किया गया इसी प्रकार मैच में हैट्रिक विकेट पर अमित मांडवी द्वारा 501 रुपए के पुरस्कार रखे गए थे जिसे रविंद्र 11 चौकी की ओर से प्रकाश नागेश्वर ने जीता तथा । मैच में लगातार चार चौकी लगाने पर 251 के

पुरस्कार रो वॉटर फिल्टर की तरफ से नरेश यादव के द्वारा रखे गए थे इस पुरस्कार को सेमीफाइनल में लगातार पांच गेंद पर पांच चौकी लगाकर अजहरुद्दीन ने जीता l
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंपायर का दायित्व मनु निषाद भूपेश साहू ने निभाया वहीं कमेंटेटर के रूप में उज्जवल कौशिक आशीष द्विवेदी के एस ठाकुर पोषण सिंह ललित निषाद ने आंखों देखा हाल बयां किया ।जबकि स्कोरर के रूप में जॉनी रंगारी एवं सुरेश नेताम ने जिम्मेदारी निभाया

नगर के इस आयोजन में प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से सहयोग एवं योगदान के लिए सभी सहयोगी एवं दानदाताओं का तथा प्रतिदिन देर रात तक उपस्थित रहकर आयोजकों तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी खेल प्रेमी दर्शकों का आयोजम समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष रूपेश यादव बंटी उपाध्यक्ष राहुल ताम्रकार सचिन रविंद्र ठाकुर सहसचिव पोषण सिंन्हा, ललित निषाद कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव एवं समस्त सदस्यों ने सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU