Dantewada News : प्रसूति वार्ड में चूहों का आतंक, अस्पताल प्रशासन बना धृतराष्ट्र

Dantewada News

 

पेस्ट कंट्रोल की गुणवत्ता पर सवाल, अधिकारी नहीं करते निरीक्षण

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में चूहों का आतंक और कॉकरोच से भरा पड़ा है ।वार्ड में भर्ती मरीज़ और परिजन बेहद परेशान हैं।प्रसूताओं के बिस्तर में भी कॉकरोच और चूहे उछलकूद करते देखे जाते हैं ।पेस्ट कंट्रोल कराए जाने बावजूद भी ऐसी स्थिति होना कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठता हैं ।इससे प्रसूता और अधिक बीमार होंगी ।

Ram Mandir Ayodhya : 10 दिनों में रामलला को इतने करोड़ का चढ़ावा….बढ़-चढ़ कर लोग कर रहे दान

Dantewada News : इसके अतिरिक्त शौचालयों की दुर्दशा देख लोग उपयोग करने से कतराते हैं हॉस्पिटल के हर कोने से निकलते ये कीड़े परेशानी का सबब बन गए हैं ।भर्ती मरीज और परिजन इलाज के यहां आते हैं और बीमार हो जाते हैं ।यद्यपि यह भी कहना जरूरी है कि पूर्व की तुलना में चिकित्सा की व्यवस्था बेहतर हुई है लेकिन मूलभूत सुविधाओं में कमी का खामियाजा मरीज और उसके परिजन भुगत रहे हैं ।

साफ-सफाई हेतु रखे गए स्टाफ केवल खानापूर्ति करते हैं ।शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने से दुर्गंध के कारण लोग उपयोग न कर बाहर चले जाते हैं ।

अधिकारी निरीक्षण करने नहीं जाते लिहाजा स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है ।बहरहाल, मामले को उठता देख अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में सफाई अभियान में जुट गया है और सीएस कपिलदेव ने बताया कि पेस्ट कंट्रोल के लिए टीम शुक्रवार शाम को आ जायेगी और शेष कार्य तत्काल किये जायेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU