Rajnandgaon News : विश्व हिंदू परिषद की भावी कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन क्रियाशीलता को लेकर संभाग स्तरीय बैठक

Rajnandgaon News : विश्व हिंदू परिषद की भावी कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन क्रियाशीलता को लेकर संभाग स्तरीय बैठक

Rajnandgaon News : विश्व हिंदू परिषद की भावी कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन क्रियाशीलता को लेकर संभाग स्तरीय बैठक

 

रिपोर्टर ,,,,,के एस ठाकुर, राजनांदगांव
लोकेशन,,,,,,, राजनांदगांव

Rajnandgaon News :  विश्व हिंदू परिषद की भावी कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन क्रियाशीलता को लेकर संभाग स्तरीय बैठक

https://jandhara24.com/news/148755/gunji-kilkari-in-108-sanjivani-express-and-new-tender-of-mahtari-express-released-know-the-whole-matter/

Rajnandgaon News : ,,विश्व हिंदू परिषद की संभागीय बैठक स्टेट स्कूल के पास हनुमान मंदिर के सभागृह में संपन्न हुई ।बैठक में प्रमुख रूप से परिषद की केंद्रीय मंत्री बसंत जी प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी संभागीय विभाग मंत्री अरुण गुप्ता उपस्थित रहे। जिसमें संगठन की मानपुर मोहला चौकी ,राजनांदगांव, बालोद जिला के पदाधिकारी अध्यक्ष संयोजक मंत्री कार्यकर्ता एवं प्रखंड तथा खंड स्तर के शहरी एवं ग्रामीण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

South Mumbai Big Crime News : दिनदहाड़े शख्स ने पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला, 3 की दर्दनाक मौत
इस बैठक में विशेष रूप से केंद्र से पधारे श्री बसंत जी ने परिषद की गठन उद्देश के साथ-साथ भावी कार्यक्रम की रूपरेखा तथा भविष्य में की जाने वाली क्रिया कलाप की विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद की स्थापना परिषद के महत्तम परिषद उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की किसी भी कार्य में सभी की सहभागिता

योगदान एवं भागीदारी आवश्यक होती है । हमें आने वाले समय में परिषद के प्रत्येक इकाई के कार्य जिसमें सत्संग ,मातृशक्ति, संस्कार धर्माचार ,गो संरक्षण दुर्गा वाहिनी धार्मिक सामाजिक प्रत्येक इकाई के प्रत्येक कार्यों को समय बद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से निरंतर किया जाना है ।निरंतरता एवं एवं प्रतिबद्धता ही सफलता की महत्वपूर्ण कुंजी है ।

साथ ही विश्व हिंदू परिषद की ओर से 2023 के लिए जो भी लक्ष्य है सभी को तन्मयता से पूरे करने की आवश्यकता है। ताकि हमारा यह परिषद अपने मूल उद्देश्य के कार्यों को लक्ष्य को परिषद के कर्तव्य को हमेशा पूर्ण करने में सफल है । केंद्र मंत्री श्री बसंत ने पधारे हुए पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त किया एवं सभी को

एक निर्धारित लक्ष्य को भी आने वाले समय में पूरा करने हेतु दिया। नवगठित मोहला मानपुर चौकी के आए हुए पदाधिकारी एवं सदस्यों को उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिले में प्रत्येक स्तर गठन एवं मनोनयन शीघ्र पूर्ण करें । आपने बताया कि 20 मई से लेकर 30 मई तक रायगढ़ में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला है ।

अतः जो प्रशिक्षण नहीं लिए हैं वे अवश्य पहुंचे और जो प्रशिक्षित हूं प्राप्त कर लिया है वह भी कार्यशाला के कार्यों में सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे । प्रांतीय संगठन मंत्री जितेंद्रने बतलाया की परिषद की संघात्मक अनुरूप क्रियाकलाप एवं भावी योजनाओं को पूरा करने के लिए सदस्य एवं पदाधिकारी बनाए जाएं साथी जिन जिलों में समितियां गठित हैं

उन्हें और विस्तारित किया जाए ।आपने बताया कि नवरात्र से लेकर के 6 अप्रैल तक राम जन्म उत्सव का आयोजन संगठन के प्रत्येक स्तर पर किया जाना है ।इसी प्रकार जून में 22 से 27 जून तक रायपुर में केंद्रीय कार्यक्रम आयोजित इसमें सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे ।अप्रैल माह में कवर्धा में भी परिषद का वृहद कार्यक्रम रखा गया है।

संभागीय मंत्री अरुण गुप्ता नेय परिषद के विस्तार एवं सक्रियता के साथ साथ प्रत्येक निर्धारित कार्यक्रम को समय अनुरूप एवं सुनिश्चित स्थान पर करने के महत्व पर भी जोर दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU