Rajnandgaon latest news मंगरधोखरा लोक कला फाग महोत्सव का आयोजन

Rajnandgaon latest news

Rajnandgaon latest news मंगरधोखरा लोक कला फाग महोत्सव का आयोजन

Rajnandgaon latest news राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंगरधोखरा में शिव शक्ति फाग मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से लोक कला फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता ममता कमलेश्वर सरपंच एवं विशेष के रूप में अतिथि जुगल साहू ग्राम प्रमुख, लोकेन्द्र साहू ग्राम प्रमुख, जिजेन्द्र साहू ग्राम पटेल शामिल हुए।

Rajnandgaon latest news कार्यक्रम में पहुंचे  भाटिया ने समस्त ग्रामवासियों को होली पर्व की बधाई दी। शिव शक्ति फाग मंडली को कहा कि आप सभी ने फाग महोत्सव के माध्यम से लोक कला का भी आयोजन किया, जिससे ग्रामीणजनों का स्वस्थ, मनोरंजन के साथ हमारी लोक कला की विधाओं को जीवित रखने का सहरानीय कार्य किया है, जिसके लिए आप सभी का जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। भाटिया ने कहा कि होली का पर्व को खाल्सा पंत के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह ने होला मोहल्ला के तौर पर भी प्रारंभ किया था।

ग्रंथो के इतिहासों के अनुसार होला मोहल्ला का अभिप्राय शौर्य गाथा के रूप में श्री आनंदपुर साहिब एवं अन्य श्री गुरु द्वारों में विभिन्न आयोजन किए जाते है और सिख समाज के द्वारा तीन दिनों तक होला मोहल्ला (होली) खुशी और उमंग के साथ आप हम सभी मनाते है, जिसमें भक्त प्रह्लाद की भक्ति परमात्मा प्रेम की शक्ति श्री राधा कृष्ण प्रेम के वर्णन के लोक गीत गाकर हर्षोल्लास के साथ खुशियों के रंगो का महापर्व होली की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। आप सभी ने अपने साथ होली मानने का अवसर प्रदान किया, जिसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सभी का जीवन समूचे खुशियों के रंगो से भरा रहे।
उक्त कार्यक्रम में में प्रमुख रूप से अर्जुन लाल साहू, टीकम साहू, राम प्रसाद साहू, तुला राम साहू, बेनी राम साहू, देवनाथ साहू, मन्नू लाल साहू, गणेश राम साहू, भुवन कमलेश्वर, कीर्तन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता हेत राम साहू, कमल किशोर यादव जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी सहित शिव शक्ति फाग मंडली के सदस्य एवं मंगरधोखरा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU