Rajnandgaon latest news हाथ से हाथ जुड़कर जो श्रृंखला तैयार होगी वह देश की होगी असल ताकत – छन्नी साहू

Rajnandgaon latest news

Rajnandgaon latest news देश के अंतिम व्यक्ति तक भाईचारे का सन्देश पहुंचा ही हमारा लक्ष्य

Rajnandgaon latest news राजनांदगांव। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद मिल रह है। यात्रा में शामिल विधायक  छन्नी चंदू साहू लगातार गांवों तक पहुंच कर जनसंपर्क कर रही हैं। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस संगठन हर आखिरी व्यक्ति तक पहुंचकर देश की एका की विचारधारा मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है। भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर शुरु की गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी-कार्यकर्ता सहित ग्रामीण भी शामिल हो रहे हैं।

खुज्जी विधानसभा में शनिवार की सुबह यह यात्रा ग्राम लक्ष्मणभरदा से शुरु हुई। ग्राम देवरी, कन्हारपुरी, मूचेदंड, खुर्सीटिुकल, चिरचारीखुर्द, सोमाझिटिया, तुमड़ीलेवा, पांडुका, आतरगांव से होते हुए ग्राम पदगुड़ा में यात्रा का समापन हुआ। अपने बीच विधायक छन्नी साहू को पाकर ग्रामीणों ने उनका जगह जगह अभिवादन किया। गांवों में यात्रा का स्वागत किया गया।

Rajnandgaon latest news  दर्जनभर गांवों में पहुंची यात्रा के दौरान विधायक की सादगी एक बार फिर नज़र आई। ग्राम रानीपुर में वे दिनेश हरामें के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। परिवार के मांगलिक अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने नवविवाहित जोड़े के मंगलमय वैवाहिक जीवन का आशीष दिया। इसी तरह अलग-अलग गांवों में उन्होंने चौपाल लगाई और ग्रामीणों-कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय मांग और कार्यकर्ताओं की बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

Rajnandgaon latest news  विधायक छन्नी साहू ने कहा कि – देश, राज्य, समाज के उत्थान के लिए हमें साथ मिलकर काम करने की जरुरत है। मानव समूह जब हाथ से हाथ जोड़कर आगे बढ़ेगा तो जो श्रृंखला तैयार होगी वो असल मायनों में भारत की ताकत है। उन्होंने कहा कि – प्रदेश में कांग्रेस सरकार और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में चार वर्षों में हुए उल्लेखनीय विकास और जमीनी कार्य के लिए हम सभी ने अपने अपने हिस्से की भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाई है।

उन्होंने कहा कि – बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश किया। यह बजट असल मायनों में हमारी विकास यात्रा में एक उपलब्धिपूर्ण पड़ाव है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बजट में बड़ी घोषणाएं की गई। आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाना, मितानिनों को वेतन, सामाजिक पेंशन में बढ़ोतरी कर निराश्रितों, विधवाओं, दिव्यांगों को राहत पहुंचाई है।

ग्राम पटेल, कोटवारों को लेकर अब तक की सरकारों में कांग्रेस सरकार ने बड़ी राहत दी है। यह ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण, महिला वर्ग को बढ़ावा दिए जाने के दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि – बजट में क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांगों और नए विकास कार्यों के लिए करोड़ों का प्रावधान किया गया है।

Rajnandgaon latest news  यात्रा में शामिल कुमर्दा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान ने कहा कि – विधायक छन्नी साहू के प्रयासों से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगातें मिली है। कांग्रेस सरकार ने बजट में क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कुमर्दा को तहसील के रुप में प्रशासनिक इकाई का तमगा कांग्रेस सरकार में ही मिल सका। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बड़ी राहत मिली है।

विधायक ने क्षेत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए उच्चस्तरीय प्रयास किए जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी – हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में विधायक के साथ महिलाएं कदम से कदम मिलाकर गांवों तक पहुंच रही है। देश को पहली महिला प्रधानमंत्री देने वाली कांग्रेस ही असल मायनों में महिला सशक्तिकरण की पोषक है। हालही में पेश किए गए राज्य के बजट में भी महिलाओं के लिए की गई घोषणाओं से यह साबित होता है।

गिरधारी साहू ने कहा कि –विधायक की सक्रियता और समस्याओं के तेजी से निराकरण के लिए गंभीरता सराहनीय है। वे नेता नहीं बल्कि जनसेवक के रुप में सामने आतीं हैं। उनका सादगीपूर्ण व्यवहार और जमीन से जुड़े रहने से विधानसभा क्षेत्र के लोग बेहद सहज हैं और खुलकर अपनी समस्याओं और मांगों के संदर्भ में चर्चा कर रहे हैं।

डुमेश्वर साहू ने कहा कि – हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ग्रामीण स्वस्फूर्त इससे अभियान से जुड़ रहे हैं। इससे संगठन मजबूत हो रहा है। साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर जागरुक किया जा रहा है।

यात्रा में पूर्व विधायक भोला राम साहू, अब्दुल खान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुमरदा, गिरधारी साहू अध्यक्ष किसान कांग्रेस, नरेश शुक्ला जिला महामंत्री, चुम्मन साहू,  चंद्रिका वर्मा अध्यक्ष महिला ब्लाक कांग्रेस छुरिया, लालचंद साहू जिला जेल संदर्शक, धर्मेंद्र साहू जिलाध्यक्ष राजनांदगांव सरपंच संघ, देव पंद्रो जनपद सदस्य, ओमप्रकाश पड़ोती जनपद सदस्य, प्रताप घावडे अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति कांग्रेस कुमरदा, डूमेश्वर साहू, कामता साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कुमरदा,  दुर्गा महानदिया सरपंच खुर्शीटिकुल,  चित्रेखा साहू सरपंच चिरचारी खुर्द, प्यारे लाल सरपंच कोलिहालमती, सरपंच गर्रापर, चंद्रभान साहू, नरेंद्र साहू, अनिल टेमरे, मोहसिन खान, सोनू खान, विशाल बघेल, जगदीश बघेल, फकीर साहू, श्रीमती कुमारी बाई सरपंच केरेगांव, विजय ठाकरे, उमेंद पुजेरी, सादे लाल, भालचंद, केशव राम चंद्रवंशी, मंशा राम आतरगांव, सुदर्शन देवांगन सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे।

युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

यात्रा के दौरान ग्राम लक्ष्मणभरदा के ग्रामीण व युवाओं ने विधायक छन्नी साहू की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक ने कांग्रेस का गमछा पहना कर संगठन में उनका स्वागत किया। कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में अरुण धनकर, कुमेश कुमार लटिया, रुपचंद लटिया, अर्जुन धनकर, विष्णु सोरी, रामगुलाल ओटी, रामदेवाल नेताम, आशाराम धनकर, दयाल राम, राधेश्याम कंवर, युवराज, खिमन, लोकेश, राकेश, सुरेंद्र, शिव प्रसाद, गोकुल, संदीप, शिवा, दद्दू, योगेश, राजू नेताम, कैलाश, दामनी, अबीर, रुखसाना, देवकी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU