Bhatapara latest news छत्तीसगढियों के उत्थान और विकास का बजट-सुशील शर्मा

Bhatapara latest news

राजकुमार मल

Bhatapara latest news छत्तीसगढियों के उत्थान और विकास का बजट-सुशील शर्मा

 

Bhatapara latest news भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भूपेश सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वहारा वर्ग के विकास और उत्थान करने वाला ऐतिहासिक बजट बताते हुये कहा की किसान का बेटा जब मुख्यमंत्री बनकर जनकल्याणकारी योजनाये बनता है तब सभी के हितों का ध्यान रखा जाता है !  भूपेश सरकार की नरवा,गरवा,घुरवा,बारी जैसी योजना का पूरे देश में डंका बज रहा है !

आज किसानो और ग़रीबों के बच्चों के लिये आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल का निर्माण,ग्रामीण आवास हेतु 3238 करोड़ रुपये,प्रदेश में खेती का रक़बा बड़ा,धान की ख़रीदी बड़ी और धान बेचने वालों किसानो की संख्या 23लाख 45 हज़ार हो गई,शिक्षित बेरोज़गारों को 2500 रुपया प्रतिमह,निराश्रित वृद्धा,विधवा,परित्यक्त महिलाओं की मासिक पेंशन350से बढ़ाकर 500 रुपया किया गया,आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता को10000 रुपये और मिनी आगंन बाडी के कार्यकर्ताओं को 7500रुपया रुपया प्रतिमाह,ग्राम कोतवार को मानदेय 1000रुपये,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि 50000 हज़ार रुपया,मितानिन बहनो को 2200रुपये,गोठान अध्यक्ष को 750 रुपये प्रतिमाह,धन्वन्तरि जनरिक मेडिकल के माध्यम से 44लाख से अधिक लोगों को लगभग 82 करोड़ रुपये की बचत हुई,गोठानो में गोबर की ख़रीदी में पूरे देश में नम्बर एक है !

Bhatapara latest news  किसानो को न्याय देने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच का ही परिणाम है,पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ राज्य का डंका बज रहा है आज किसानो को धान का भरपूर दाम और भूमिहीन मज़दूरों को प्रतिवर्ष 7000 हज़ार रूपया प्राप्त होने से किसानो और मज़दूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के साथ मज़बूती भी मिली है,भूपेश बघेल सरकार ने बजट में सभी के लिये कुछ न कुछ दिया है !

छत्तीसगढ़ की प्रगति और विकास के साथ मान-सम्मान सहित संस्कृति को आगे बढ़ाने की सोच भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को सबसे अलग पहचान पूरे प्रदेश सहित देश में भी दिला रही है यही है हमारी सरकार की प्रगति का राज |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU