kharsia latest news राजन कोल वाशरी के रवैया से क्षेत्रवासी परेशान

kharsia latest news

kharsia latest news 6 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

kharsia latest news  खरसिया– भारतीय जनता युवा मोर्चा खरसिया के द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन !

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जोबी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार पटेल ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत रजघट्टा एवं पामगढ़ में स्थित राजन कोल वासरी जो कि छोटे डूमरपाली में स्थित है इस कंपनी के द्वारा पूरे क्षेत्रवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

kharsia latest news मालवाहक गाड़ियों की ओवरलोडिंग के चलने के कारण पूरे क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही है भारी दिक्कत.
राजन कोलवासरी से भालूनारा चौक तक की रोड पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं ना कोई प्रकार की मरम्मत की जा रही है !

राजन कोलवासारी भालू नारा चौक के बीचो-बीच नावागांव स्थित में हायर सेकेंडरी स्कूल में पूरे क्षेत्रवासी के बालक बालिका अध्ययन करती है राजन कोल वाशरी के ओवरलोड गाड़ी और तेज रफ्तार गाड़ी से स्कूल के बालक बालिकाओं को जानने की खतरा बना रहता है कोल वाशरी के गाड़ी के अधिक चलने से सड़क किनारे के सभी फसलें बर्बाद हो रहे हैं धूल डस्ट से इस फसल को न खा सकते हैं ना बेच सकते हैं कोल वसरी के द्वारा क्षेत्रवासियों को ना कोई मेडिकल सुविधा दी जाती है ना फायर ब्रिगेड की सुविधा दी जाती है.

कोल वाशरी के द्वारा क्षेत्रवासी की भूमि जल का दोहन किया जा रहा है जिसे क्षेत्रवासी के समस्त हैंडपंप और बोर का लेवल गिर चुका है क्षेत्रवासियों को पानी का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. न हीं क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है बल्कि बाहर से आ रहे व्यक्तियों को रोजगार दिया जा रहा है.

kharsia latest news  हमारे 6 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया यह मांगों को 1 सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी के द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी ज्ञापन में उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश पटेल, बीडीसी चन्द्रवती नागवंशी, पामगढ़ के सरपंच दीलेश्वरी नूतन डनसेना,ग्राम पंचायत राजघट्टा के सरपंच बसंती एवं जनप्रतिनिधि जयप्रकाश डनसेना, टिकेश डनसेना के उपस्थित में ज्ञापन सौंपा गया|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU