Rajiv Yuva Mitan Club राजीव युवा मितान क्लब खरथा के द्वारा ग्रामीण खेलकूद का आयोजन

Rajiv Yuva Mitan Club

Rajiv Yuva Mitan Club राजीव युवा मितान क्लब खरथा के द्वारा ग्रामीण खेलकूद का आयोजन

Rajiv Yuva Mitan Club चारामा। छत्तीसगढ़ राज्य की युवा शक्ति को मुख्य धारा से जोड़कर गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की गई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-

 


Rajiv Yuva Mitan Club इसी कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत खरथा के तत्वधान में गणेश विसर्जन के अवसर पर ग्रामीण स्तरीय खेलकूद एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान, रंग भरो, कविता पाठन, देखे और बताओ, फुगड़ी, मटका फोड़, दौड़, कुर्सी दौड़, लंबी दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी, आदि का प्रतियोगिता आयोजित किए। जिसमें स्थानीय ग्रामीण महिलाओं, स्कूली छात्र छात्राओं ने अधिक संख्या में हिस्सा लिया।

Rajiv Yuva Mitan Club कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा जुर्री सरपंच ग्राम पंचायत खरथा, अध्यक्षता अंजोरसिंह नेताम अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, शिवप्रसाद नेताम, अजीत सोम, कबीर साहू, जोहन साहू, कृपाराम साहू, संतोष जुर्री, एवं समस्त पंचगण ग्रामवासियों की उपस्थिति कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Rajiv Yuva Mitan Club जिसमें आंगनबाड़ी स्तर दौड़ प्रथम हेजल कौशिक, द्वितीय मिताली निषाद, कुर्सी दौड़ (बालिका) प्रथम हिमांसी निषाद, द्वितीय छोटी निषाद, कुर्सी दौड़(बालक) प्रथम तोमेश निषाद, द्वितीय हेजल कौशिक, पहचानो औऱ बताओ में प्रथम राहुल साहू एवं हिमांसी निषाद संयुक्त विजेता, कविता पाठ सांत्वना पुरुस्कार, रंग भरो प्रतियोगिता प्रथम मेदनी जुर्री, द्वितीय खोमेश्वरी साहू, प्राथमिक स्तर बोरा दौड़(बालक) प्रथम गुलशन गावड़े, द्वितीय समीर साहू, बालिका दौड़ प्रथम निहारिका कोड़ोपी, द्वितीय भाविका जुर्री, फुगड़ी प्रथम नम्रता कौशिक, द्वितीय निधि मरकाम, कबड्डी(बालक) प्रथम थामस टीम, रंग भरो प्रतियोगिता

Chhattisgarh news सुपर ग्रेन रागी की रोटी, इडली और उपमा
प्राथमिक स्तर वर्ग (1)प्रथम डिम्पल साहू, द्वितीय कुशाली साहू, प्राथमिक स्तर(2)वर्ग प्रथम निधि मरकाम, द्वितीय टिनम कुंजाम, प्राथमिक स्तर(3)वर्ग प्रथम पल्लवी साहू, द्वितीय यशस्वी ध्रुव, माध्यमिक वर्ग कबड्डी(बालक) प्रथम तुषार टीम,जलेबी दौड़ (बालक)

प्रथम मोहन निषाद, द्वितीय नंदकिशोर निषाद, जलेबी दौड़ (बालिका) प्रथम कशिश जुर्री,
द्वितीय कुमकुम निषाद, माध्यमिक स्तर सामान्य ज्ञान परीक्षा 6वीं प्रथम डिम्पल तेता दिव्या पोया, द्वितीय मयंक जुर्री, चुनिका जुर्री, 7वी प्रथम विवेक निषाद, द्वितीय ईशा निषाद, 8वीं प्रथम देवांशु संघोरिया, द्वितीय खुसबू दुर्गे, ग्रामीण स्तर खेलकूद प्रतियोगिता कुर्सी दौड़(महिला) प्रथम सुरेखा कुंजाम, द्वितीय मोनिका निषाद, रस्सी खींच (महिला) प्रथम स्कूल पारा टीम, रस्सी खींच(पुरुष) प्रथम मितान ग्रुप खरथा, मटका फोड़(महिला) प्रथम देवबत्ती जुर्री, द्वितीय फलेश्वरी गावड़े, मटका फोड़ (पुरुष) प्रथम मिलाप निषाद, द्वितीय नागेश्वर साहू कबड्डी (महिला) प्रथम शालिनी जुर्री टीम, कबड्डी(पुरुष) प्रथम आजाद युवा, द्वितीय बस्तर फाइटर, हाईस्कूल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रथम (पैरी ग्रुप) धारणा जुर्री,खिलेन्द्री बढ़ाई, द्वितीय (अरपा ग्रुप) यामिनी महावीर,दीप्ति निषाद रही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सदस्य असवन कुंजाम ने मितान क्लब की जानकारी देते हुए बताया की राजीव युवा मितान क्लब का मुख्य कार्य खेल गतिविधियों बढ़ावा देना, सामाजिक गतिविधियों जैसे पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, शिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य, जागरूकता अभियान, शासन की योजनाओं को प्रसार प्रचार कर जनता तक पहुंचाना, युवाओं को नेतृत्व करना, पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कर संरक्षण करना, गांव के विकास कार्यों में सहभागिता प्रदान करना।

इन्ही योजनाओं को ध्यान में रखते हुए मितान क्लब द्वारा ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्याम बाई गावड़े, उपाध्यक्ष पप्पू साहू, अनीशा नरेटी, सचिव खेमलाल साहू, कोषाध्यक्ष योगेंद्र नेताम, संयुक्त सचिव चंद्रभान जुर्री, ज्योति साहू, असवन कुंजाम, राकेश जुर्री, दीपिका नरेटी, लक्ष्मी साहू, कुसुम साहू, नागेश साहू, खिलेश्वर साहू, आत्मा जुर्री, उत्तम जुर्री, तरुण नाग, रूपेश साहू, मनोहर साहू, अवधेश साहू, दिनेश कौशिक, मिलाप निषाद, भेनू नाग, विकास निषाद, प्रीतम निषाद कोटवार निर्मल बघेल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU