Rajiv Gandhi Sadbhavna Rath राजीव गांधी सदभावना रथ के साथ साथ कांग्रेस जन और जनप्रतिनिधि ने भी की घंटो पदयात्रा

Rajiv Gandhi Sadbhavna Rath

राजकुमार मल

Rajiv Gandhi Sadbhavna Rath राजीव गांधी सदभावना रथ भाटापारा शहर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण करने से जनमानस में गांधी की याद ताजा हो गई

Rajiv Gandhi Sadbhavna Rath भाटापारा- सदभावना रथ के साथ साथ कांग्रेस जन और जनप्रतिनिधि  ने भी घंटो पदयात्रा की।
इस संबंध में इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने बताया कि यह कार्यक्रम शांति का प्रतीक और गैर राजनीतिक है। माहेश्वरी ने कहा कि आधुनिक और युवा भारत के निर्माण के लिए दूरदृष्टी रख कर कार्य करने वाले जन जन के नेता राजीव गांधी को देश के अखंडता के लिए बलिदान होते इस देश ने देखा है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
विधानसभा के पांच दिशा मे चल रहे सदभावना रथ को देखकर उनके कार्यकाल को देख चुकी जनता की आंख जहां नम हो जाती है तो वहीं नई पीढ़ी उनके बारे में जानने के लिए उत्साहित होकर मिलती है !

Rajiv Gandhi Sadbhavna Rath  माहेश्वरी ने आगे बताया कि राजीव गांधी जी हमेशा कहते थे कि जिस देश का किसान जितना आत्मनिर्भर बनेगा वह देश उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। राजीव गांधी विश्व की अत्याधुनिक तकनीकी से लैस करके भारत कोव ताकतवर विकसित देशों की श्रेणी में जल्द से जल्द खड़ा करना चाहते थे।

राजीव गांधी का मानना था की युवा शक्ति में कुछ भी कर गुजरने का सामर्थ्य होता है, इसलिए वे हर क्षेत्र में युवाओं के पक्षधर थे। भाटापारा के विभिन्न वार्डों में निकाला गया तथा भारत रत्न युवाओं के मार्गदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  के द्वारा किए गए कार्यों को याद कर जनमानस को अवगत कराया ।

इस यात्रा में आम जनता भावनात्मक रूप से जुड़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है यात्रा कांग्रेश भवन से निकलकर सदर बाजार होते हुए गोविंद चौक संजय वार्ड नेहरू वार्ड बस स्टैंड कृषि उपज मंडी नया गंज वार्ड होते हुए शहर को भ्रमण किया ।

Shrimad Bhagwat Katha श्री कृष्ण ने बाल लीलाओं में माता यशोदा को दिखाया वैष्णवी माया
यात्रा में प्रमुख सद्भावना यात्रा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अशोक ध्रुव ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक मिश्रा, पार्षद एवं सभापति सीरीज जांगड़े, सुशील सबलानी,दीपक निर्मलकर, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र वर्मा ,गेंद राम साव जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाल शर्मा जी , अय्यूब बांठिया,नवीन बॉक्स जी ,एल्डरमैन मुकेश साहू, गिरीश पारप्यानी, अशोक धारा साहू कुमारी जांगड़े महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला साहू पूर्व पार्षद कृष्णा टंडन,रामबाई यादव, विनय जैन, सतीश गेंड्रे हेमंत ध्रुव निर्मला कोसले, एवं भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU