रजत जयंती महोत्सव: नेत्रदान और बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का आयोजन

:राजेश राज गुप्ता:

कोरिया: जिले में रजत जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में नेत्रदान व बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में हुआ, जिसमें विशेष रूप से दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 40वां नेत्रदान पखवाड़ा 2025 मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र सुरक्षा, नेत्र जांच एवं नेत्रदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। बच्चों में दृष्टि दोष होने पर चश्मा उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ कॉर्निया एवं नेत्र रोगों के उपचार की जानकारी भी प्रदान की गई।  

कार्यक्रम में बताया गया कि एक नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई जिंदगी मिल सकती है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद भी नेत्रदान संभव है, जिससे पुनः रंगीन दुनिया देखने का आनंद प्राप्त किया जा सकता है। भारत सरकार की नई व्यवस्था के तहत अब मृतक की अनुमति के बिना ही नेत्रदान किया जा सकता है, इसके लिए घोषणा पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है।  

इस वर्ष 2025 में, कोरिया जिले में समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, स्कूल स्टाफ और छात्राएँ सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।  

इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रशांत सिंह, मुख्य चिकित्सक आयुष जायसवाल , नोडल अधिकारी डॉ. मधुरिमा पैकरा, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती पुष्पा सिंह, स्कूल स्टाफ एवं छात्राएँ उपस्थित रहें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *