Rajasthan Royals : राजस्थान रायल्स के लिए चुनौती है 190 का विजय लक्ष्य

Rajasthan Royals :

Rajasthan Royals आरसीबी ने राजस्थान को दिया 190 का विजय लक्ष्य

korba latest news :
korba latest news : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की पंचवटी में हुई बैठक

Rajasthan Royals बेंगलुरू !  फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच 127 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 189 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
Shinde-Fadnavis government : 15 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडनवीस सरकार : राउत
Rajasthan Royals एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली गेंद पर ही कप्तान विराट कोहली (0) और तीसरे ओवर में शाहबाज अहमद (2) का विकेट खोने के वावजूद आरसीबी ने हौसला नहीं खोया।

फाफ डु प्लेसिस ने मैक्सवेल के साथ राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई करते हुये 14वें ओवर तक रन गति को दस रन प्रति ओवर के करीब बरकरार रखा।

Rajasthan Royals इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाजों की फौज उतार दी मगर नतीजा सिफर रहा। इस बीच रन चुराने के चक्कर में डु प्लेसिस रन आउट हो गये। डु प्लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर आठ चौके और दो शानदार छक्के लगाये।
https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दवाब बनाया, नतीजन उन्हे मैक्सवेल का कीमती विकेट 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिला।

Rajasthan Royals रविचंद्रन अश्विन की गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह लंबे कद के जेसन होल्डर के हाथों बैकवर्ड प्वाइंट पर लपके गये। मैक्सवेल ने छह चौके और चार छक्के जड़े।

इन दोनो के आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज दवाब में नजर आये और रन रफ्तार बढाने के प्रयास में एक एक कर अपने विकेट गंवाते रहे। दिनेश कार्तिक (16) ही कुछ देर तक राजस्थान के गेंदबाजों का सामना कर सके।

Rajasthan Royals :
Rajasthan Royals : राजस्थान रायल्स के लिए चुनौती है 190 का विजय लक्ष्य

Rajasthan Royals राजस्थान की ओर से ट्रेट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि अश्विन और यजुवेन्द्र चहल को एक एक विकेट मिला जबकि तीन अन्य बल्लेबाज रन आउट करार दिये गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU