रायपुर। राजस्थान के राजसमंद स्थित मीराज स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में छत्तीसगढ़ टीम को राजस्थान ने 9 विकेट से पराजित किया। 15 अक्टूबर से शुरू हुए इस मैच का समापन 18 अक्टूबर को हुआ।
पहली पारी में छत्तीसगढ़ की ओर से बल्लेबाज आयुष पांडेय और संजीत देसाई बड़ा योगदान नहीं दे सके, हालांकि गेंदबाजों के प्रदर्शन से टीम 332 रन तक पहुंची। राजस्थान ने जवाब में पहली पारी में 386 रन बनाकर 54 रन की बढ़त हासिल की। दीपक हुड्डा ने 130 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अभिजीत तोमर और दीपक चाहर ने 49-49 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 4, सौरभ मजूमदार और वासुदेव बरेठ ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की टीम 49.3 ओवरों में मात्र 109 रन पर सिमट गई। इस पारी में आयुष पांडेय ने 27 और संजीत देसाई ने 24 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से गुगली गेंदबाज मानव सुथार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22.3 ओवरों में 42 रन देकर 8 विकेट झटके और मैच के हीरो बने। वहीं, छत्तीसगढ़ के स्पिनर आदित्य सरवटे और ऑलराउंडर अजय मंडल प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।