रायपुर: एक ओर जहां गांव और शहर विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नशे की लत गांवों और शहरी क्षेत्रों में अपने पैर पसार रहा है. युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर बर्बादी की ओर रूख कर रही है. युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे के लिए टेबलेट, सिरप और बॉनफिक्स जैसी दवाइयों का उपयोग कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से स्कूली बच्चे शामिल हैं. जिसके मद्देनजर राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में ड्रग्स रेगुलेटर्स एंड फूड सेफ्टी को लेकर ऑफिसर्स का दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा..की हम अपने विभिन्न विभाग के अधिकारियों का कार्यशाला और प्रशिक्षण निरंतर रख रहे हैं इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आज ड्रग्स विभाग के सभी अधिकारी और इंस्पेक्टर आए हुए हैं कल फूड सेफ्टी के इंस्पेक्टर और अधिकारी आएंगे ,
जिसमें हमारे देश के कई राज्यों के अनुभवी वक्ता बिहार पटना,हरियाणा, महाराष्ट्र से भी आए हैं,जो बड़े पदों में रहे हैं और उनके अनुभवों का लाभ लेकर छत्तीसगढ़ को किस प्रकार से फायदा मिल सकता है साथ ही साथ जिस प्रकार से पूरे देश और प्रदेश में भी जो युवा पीढ़ी नशीली दवाइयां और इंजेक्शंस और ड्रग्स की आगोश में जा रहे हैं उसको किस प्रकार से हम रोक सकते हैं,इन विषयों पर चर्चा होगी