हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर: जिले में चल रही 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन
खिलाड़ियों के जोश और रोमांच से मैदान गूंज उठा। विभिन्न खेलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
अंडर-14 क्रिकेट बालक वर्ग में सरगुजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम गेंद पर
बिलासपुर को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। सरगुजा की टीम की इस जीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

बैडमिंटन (14, 17 और 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) की टीम चैंपियनशिप के परिणाम भी घोषित किए गए, जिनके आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, भरत अग्रवाल और संजीव सिंह ने विभिन्न आवास स्थलों का निरीक्षण किया तथा खिलाड़ियों की भोजन व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी ली।

बास्केटबॉल में अंडर-17 बालक वर्ग में सरगुजा ने बिलासपुर को हराकर शानदार जीत दर्ज की।14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर ने बस्तर को पराजित किया। 17 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर ने दुर्ग को हराकर अपनी बढ़त बनाए रखी।19 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर ने दुर्ग को 1 बास्केट के अंतर से हराया। वहीं 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए सिरमौर का खिताब अपने नाम किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा की बालिकाओं ने दुर्ग को हराकर अपना वर्चस्व बरकरार रखा।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्या रंगारी (रायपुर संभाग) और राष्ट्रीय खिलाड़ी अनामिका चौबे ने भी भाग लिया, जिससे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली।

फुटबॉल मुकाबलों में भी जबरदस्त खेल देखने को मिला। 19 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर ने बिलासपुर को 10 गोल से पराजित किया, जबकि रायपुर और दुर्ग का मुकाबला बिना गोल बराबरी पर समाप्त हुआ।
समापन समारोह 31 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विशेष उपस्थिति में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, कार्यक्रम अध्यक्षता करेंगे पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह (टिन्नी) एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव उपस्थित रहेंगे।
समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।