Raipur Railway Division : जल्द दौड़ेगी रायपुर रेल मंडल में  प्रथम थ्री फेज प्रणाली मेमू ट्रेन

Raipur Railway Division :

Raipur Railway Division जल्द दौड़ेगी रायपुर रेल मंडल में  प्रथम थ्री फेज प्रणाली मेमू ट्रेन

Raipur Railway Division रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में जल्द ही प्रथम थ्री फेज प्रणाली की मेमू ट्रेन संचालित की जाएगी। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक ने मेमू कार शेड भिलाई पहुंचकर नए ट्रेन का निरीक्षण किया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस मेमू रैक का परिचालन शीघ्र यातायात में किया जाएगा।

इसके चलते आम जनता को यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी। यह मेमू रैक आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त है। इसमें पब्लिक अनाउसमेंट एवं डिस्प्ले सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्लांट एवं सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इससे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Seoni latest news भाजपा सरकार शासन नहीं व्यापार करती है : दिग्विजय सिंह

सभी कोचों में बायो टॉयलेट सिस्टम उपलब्ध है इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस नई तकनीकी के द्वारा गतिवृद्धि एवं बे्रकिंग सरलता से होता है। इस रैक में रिजेनेटिव बे्रकिंग के दौरान ऊर्जा उत्पन्न होता है जिसे ऊर्जा संरा भी होता है। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर आरएस एंड जी आरके साहू, शशांक कोष्टा सहित रेलवे अफसर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU