Raipur Politics Big News : दल-बदल का दौर जारी, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में जुबानी जंग तेज

Raipur Politics Big News :

Raipur Politics Big News कल और आज मिलकर 200  से ज्यादा लोगो ने भाजपा में प्रवेश लिया वहीं गायत्री परिवार के 30 आदिवासी सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया

Raipur Politics Big News रायपुर !  विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है ।  लेकिन पार्टियों के दल-बदल का दौर जारी है । एक तरफ जहां मोदी और भाजपा से प्रभावित होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे तो दूसरी तरफ राज्य सरकार के कामो से खुद कांग्रेस प्रवेश ले रहे है |

कल और आज मिलकर 200  से ज्यादा लोगो ने भाजपा में प्रवेश लिया |  वही सुकमा से आए गायत्री परिवार के 30 आदिवासी सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन सभी लोगों ने मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है। बता दें कि कल भी 150 युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था। सभी लोगों को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनिल सोनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

वहीं गायत्री परिवार के सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के बाद मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कई आदिवासी और कांग्रेस में शामिल होंगे । गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग आ नहीं पाए। गायत्री परिवार के लोग भाजपा के लिए लाॅबिंग करते हैं, लेकन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पिछले 4 साल से अच्च्छा काम कर रही है। सरकार के काम से प्रभावित होकर ही लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से बस्तर को ठगने का काम , बस्तर के विकास को ठप्प करने का काम चार सालो में हुआ है लखमा ने बस्तर के लिए कुछ नहीं किया ,सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए है |

Raipur Politics Breaking : बिगुल बज चुका है चुनाव की जंग का, वोटो की गोलबंदी के लिए तलवार म्यान से निकल चुकी है, दाव चले जा रहे है साथी तलाशे जा रहे है, ऐसे में क्या गैस के दाम होंगे आधे, देखिये VIDEO का लिंक  

वहीं दूसरी ओर चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है । प्रदेश के बस्तर, कवर्धा सहित अन्य जिलों में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है । तो वहीं कुछ जिलों में कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU