Raipur Police पुलिस प्रशासन के दावे खोखले, कांग्रेस नेता के भतीजे का शव बरामद

Raipur Police

Raipur Police पुलिस प्रशासन के दावे खोखले

Raipur Police रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के भतीजे का शव बरामद होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। उरला पुलिस की इस लचर व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

वहीँ विधानसभा विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे है, पुलिस प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हो गए।

Raipur Police मामला राजधानी के उरला थाना इलाके का है जहां बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के एमआईसी सदस्य व कांग्रेस के नेता इकराम अहमद का भतीजा 25 सितंबर को लापता हुआ था, इस घटना की सूचना परिजनों ने लिखित में उरला थाने में दी परंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद पुलिस ने कांग्रेस नेता के लापता भतीजे को खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

एक माह बीत जाने के बाद जब पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया तो लापता 21 वर्षीय युवक वाहजुद्दीन उर्फ बाबू की लाश हाथ लगी।

Raipur Police जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में जेल जा चुके करीम लाला, फ़िरोज़ के साथ ही विश्वनाथ राव ने युवक की हत्या कर डब्ल्यू आर एस स्थित रेलवे पटरी के पास युवक के शव को दफ़नाया। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस प्रशासन के ऊपर कांग्रेस नेता द्वारा दबाव बनाने के पश्चात हरकत में आई पुलिस टीम ने आखिरकार संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU