रमेश गुप्ता
Raipur Police Breaking : गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन को भी जप्त
नारकोटिक एक्ट का के तहत अपराध पंजीबद
Raipur Police Breaking : रायपुर.. गांजा तस्करी करते तेलीबांधा ओव्हरब्रीज के पास 03 आरोपी गिरफ्तार पुलिस इन गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन को भी जप्त किया गया है ।
बरामद किए गए गंजे की कीमत कुल कीमत है लगभग 15,50,000/- रूपये बताया जाता है। थाना तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 627/24 धारा 20बी, 22सी एवं 29 नारकोटिक एक्ट का के तहत अपराध पंजीबद किया है ।
Related News
Raipur Police Breaking : थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत उद्योग भवन के पास एक व्यक्ति अपने पाास गांजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश तेलाशी निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा गांजा को महासमुंद से लाना बताने के साथ-साथ कुछ व्यक्ति गांजा तस्करी हेतु चारपहिया वाहन में गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है बताया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत जोरा ओव्हरब्रीज के पास नाकेबंदी किया गया तथा आरोपी कमलेश तेलाशी द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। वाहन में 02 लोग सवार थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अजय उईके एवं प्रमोद सिंह राजपूत निवासी महासमुंद का होना बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाय गया। गांजा के संबंध में दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना है बताया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोंपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63 किलोग्राम गांजा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/06/जी एन/9661 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 627/24 धारा 20बी, 22सी तथा 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में बैकएंड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी की जा रही है
गिरफ्तार 3 आरोपी
01. कमलेश तेलाशी पिता सेवक राम उम्र 24 साल निवासी देवार बस्ती सुभाष नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
2. आजय कुमार पिता बालकृष्ण उईके उम्र 40 साल निवासी गंज पारा महासमुंद।
03. प्रमोद सिंह राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी गंज पारा महासमुंद।
Raipur Police Breaking : कार्यवाही में निरीक्षक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, रविकांत पाण्डेय, सरफराज चिश्ती, नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, .म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, दिलीप जांगड़े, बोधेन मिश्रा, प्रमोद बेहरा, सुरेश देशमुख तथा थाना तेलीबांधा से उनि श्रवण मिश्रा, सउनि के.आर. धु्रव, प्र.आर. तरूण यादव, रामनारायण पटेल तथा आर. संजय चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।