Raipur Police : रायपुर पुलिस ने दिखाया दम, जारी किए अपराध के आंकड़े

Raipur Police :

Raipur Police : रायपुर पुलिस ने दिखाया दम, जारी किए अपराध के आंकड़े

Raipur Police रायपुर !  रायपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही से अपराधों में आयी कमी !  साल 2021 के जनवरी से मई माह तक हत्या के 25 मामले दर्ज किए गए. 2022 में जनवरी से मई माह तक हत्या के 28 मामले दर्ज. 2023 के जनवरी से मई माह तक 27 प्रकरण दर्ज किए गए.

साल 2021 में चाकूबाजी के 84 साल 2022 में 85 और साल 2023 में 37 प्रकरण दर्ज किये गये. वही 2021में नारकोटिक्स एक्ट के 56 प्रकरणों में 82 आरोपी गिरफ्तार.साल 2022 में नारकोटिक्स एक्ट के 66 प्रकरणों में 107 आरोपी गिरफ्तार…2023 में नारकोटिक्स एक्ट के 80 प्रकरणों में 117 आरोपी अरेस्ट.

साल 2020 में आर्म्स एक्ट के 95 प्रकरण में 103 आरोपी अरेस्ट. 2022 में आर्म्स एक्ट के 317 प्रकरण में 323 आरोपी गिरफ्तार हुए. 2023 में आर्म्स एक्ट के 375 प्रकरण में 379 आरोपी गिरफ्तार हुए. साल 2021 में सट्टा के 229 मामलो में 242 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी. 2022 में सट्टा के 143 प्रकरणों में 163 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी. 2023 में सट्टा के 283 प्रकरणों में 306 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है.

Raipur Big news : रचनाकार अपनी संस्कृति को रचना में अभिव्यक्त करता है : डॉ सुशील त्रिवेदी

रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के कारण वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह मई की तुलना में वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह मई तक में हत्या के प्रकरणों में 4% की कमी होने के साथ-साथ चाकूबाजी के प्रकरणों में भी 56% की कमी आई है। इसी प्रकार वर्ष 2023 में सट्टा संचालन करने वालों के विरूद्ध 49% एवं नशे का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट में 22% अधिक कार्यवाही की गई है। आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में भी 15% अधिक कार्यवाही की गई है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU