Raipur Police : आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर रायपुर पुलिस की पैनी नजर

Raipur Police आधा दर्जन से अधिक सटोरिये गिरफ्तार

Raipur Police रायपुर !  आईपीएल का क्रेज इन दिनों सर चढ़ कर बोल रहा है। जहां मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरिए भी पीछे नहीं है,वहीं आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

इसी कड़ी में आज रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र से सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टा संचालित करते आधा दर्जन से अधिक सटोरिये को गिरफ्तार किया गया।

Raipur Police –बता दे ipl क्रिकेट शुरू होते ही सटोरियों का बोलबाला इस कदर बढ़ने लगता है कि रोजाना पुलिस पैनी नजर रख कर धरपकड़ करने जुटी होती है।

Aaj kee janadhaara : आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से  हनुमान जंयती को भी खूब याद किये गये परसाई

बताया जा रहा तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं सात स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा का खेल चल रहा था। जिसकी जानकारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को मिली।टीम द्वारा मुखबीर के बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड की कार्रवाई की गई।

Raipur Police इस दौरान मकान के अंदर कमरे में आठ व्यक्ति उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल के बीते मैचों में लाईन लेकर आनलाइन सट्टा संचालन करने के साथ ही आज 7 अप्रैल को आयोजित होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालन करने की तैयारी करना बताया।

Raipur Police जिस पर सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 नग मोबाइल फोन, 1 नग लैपटाप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500 रुपये, 1 वाई-फाई जुमला कीमती लगभग 2 लाख 20 हजार रूपये तथा करोड़ों रूपये के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब जब्त किया गयाष सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा मे जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU