Raipur Bike Stunts : बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया में अपलोड करना बाईकर्स को पड़ा महंगा

Raipur Bike Stunts :

  Raipur Bike Stunts सोशल साइट पर नजर रखे हुए है यातायात की टीम

 

Raipur Bike Stunts रायपुर !  बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया में अपलोड करना बाईकर्स को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया में वीडियो डालने के बाद मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत बाइकर पर कार्रवाई की गई है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Raipur Bike Stunts बाइकर गैंग के पहले भी कई कम्प्लेन पुलिस के पास आ चुके थे। जिसके बाद से यातायात की टीम इनके सोशल साइट पर नजर रखे हुए है और लगातार कार्रवाई कर रहे है।

 बता दे राजधानी में तेज रफ्तार बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए कार्यवाई की है। यातायात पुलिस को सोशल मीडिया में बाइकर्स गैंग द्वारा बाइक स्टंट करने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइकर्स का नाम पता तलाश कर बाइक समेत थाने लाया गया। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत 55 सो रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया।

Raipur Police : आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर रायपुर पुलिस की पैनी नजर

बता दे यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त रूख अपनाते हुए लगातार चलानी कार्रवाई की जा रही है।

Raipur Bike Stunts जिसके तहत पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम मे सोशल मीडिया के माध्यम स्टंट बाईकर द्वारा वीडियो अपलोड किए जाने के खिलाफ कार्यवाई की गई है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU