You are currently viewing (Raipur Police) रायपुर पुलिस ने 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार
(Raipur Police) रायपुर पुलिस ने 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार

(Raipur Police) रायपुर पुलिस ने 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार

(Raipur Police) रायपुर पुलिस ने 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार

(Raipur Police) रायपुर। रायपुर पुलिस ने शहर के अलग- अलग स्थनों में सट्टा संचालित करने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग – अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 6 हजार 250 रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है तथा उनके विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई।

(Raipur Police) पुलिस ने हरि यादव पिता जगदीश यादव उम्र 30 साल पता कामसीपारा रविदास मंदिर के पास रायपुर। बीरू निर्मलकर पिता परदेसी निर्मलकर उम्र 45 वर्ष साकिब श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर। मुकेश सागर पिता बलवंत सागर उम्र 36 वर्ष साकिन कुकुरबेड़ा बंटी किराना स्टोर के पास थाना आमानाका रायपुर। विक्की तिवारी पिता ललित तिवारी उम्र 29 साल कुशाल पुर नया बाजार। राजू शेलार पिता रतिराम सेलार उम्र 45 साल साकिन काशीराम नगर थाना तेलीबांधा तथा
सैफुल्ला अली पिता सरताज अली उम्र 40 साल निवासी राजातालाब ब्रिज के पास मेन रोड रायपुर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply