हिमांशु पटेल
Raipur news today : राजनीतिक लड़ाई समाज तक आई
Raipur news today : रायपुर ! छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसा घटना के बाद सामाजिक प्रमुखों के बीच आपसी बयान बाजी देखने मिल रही है…राजनीतिक बयान बाजी अब सामाजिक स्तर जिसमे सतनामी समाज के धर्म गुरु खुशवंत साहेब जिसे लेकर वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने समाज की प्रतिक्रिया और गुरु बदलने की कार्रवाई को लेकर कहा की अब समाज के लोग बाबा गुरुघासीदास ही सतनामी समाज के गुरु है…गुरु के वंश में हर पैदा होने वाले हर व्यक्ति गुरु बनने के काबिल नही है…समाज के लोग इस और अग्रसर हो रहे है गुरु प्रथा बंद हो…लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोग ये चाहते है।
BJP membership campaign : मिस कॉल, नमो एप और स्कैनर से ले सकेंगे भाजपा की सदस्यता, बैठक सम्पन्न
Raipur news today : वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के बयान को लेकर पलटवार करते हुए आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने कहा दो-दो चुनाव हार के बाद शिव डहरिया की मानसीक स्थिति बिगड़ गई है उन्हें जल्द से जल्द इलाज कराना चाहिए। पिछले 5 साल में मंत्री रहते सतनामी समाज का बहुत ज्यादा अपमान स्वयं किए हैं अभी हमारी सरकार में आयुष्मान योजना के तहत बेहतर इलाज हो रहा है उन्हें अब घर पर रहकर आराम करना चाहिए।