Raipur News Today : नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान : सेंटमैरी स्कूल पंडरी रायपुर में बच्चो एवं शिक्षकों को बताया गया …पढ़े पूरी खबर
Raipur News Today : रायपुर ! निजात नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में चलायी जा रही थी कि जिसमे थाना पण्डरी रायपुर द्वारा आज दिनांक 03.09.2024 को सेंटमैरी स्कूल पंडरी रायपुर में निजात जागरूकता के बारे में बच्चो एवं शिक्षकों को बताया गया।
इस जागरूकता अभियान के तीन पहलू हैं- जन जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति व पुनर्वास और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई .