Raipur Latest News : यात्री बसों पर बड़ी कार्रवाई, लगभग 75 बसों का कटा डेढ़ लाख रुपये से अधिक का चालान

Raipur Latest News :

उमेश डहरिया

Raipur Latest News कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Raipur Latest News :

Raipur Latest News रायपुर ! रायपुर ज़िले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यात्री बसों पर कार्रवाई करते हुए दो दिनो में एक लाख 70हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। त्यौहारी सीजन में बसों से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को लेकर यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दो दिनो ने लम्बी और छोटी दूरी पर चलने वाली लगभग 75 बसों पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है।

Raipur Latest News त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते प्रशासन सख़्त

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Raipur Latest News ज़िले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने स्थानीय समाचार पत्रों में इस बारे में प्रकाशित खबरों पर भी स्वतः संज्ञान लेकर परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों और चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश आर टी ओ को दिए है।

Raipur Latest News क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने आज यहाँ बताया कि ज़िले में चलने वाली यात्री बसों की औचक चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। कई रेल गाड़ियों के रद्द होने से अभी चल रहे त्यौहारों के दौरान बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर बसों की चेकिंग की जा रही है।

Raipur Latest News :
Raipur Latest News : यात्री बसों पर बड़ी कार्रवाई, लगभग 75 बसों का कटा डेढ़ लाख रुपये से अधिक का चालान

Raipur Latest News उन्होंने बताया कि दो दिनों में 75 बसों पर परमिट शर्तों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई कर एक लाख 70 हज़ार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। आर टी ओ ने बताया कि अधिकांश बसों में यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया लेने, किराया लेकर उचित टिकट नहीं देने, बसों में निर्धारित किराया सूची नहीं लगाने, चालक- परिचालक द्वारा वर्दी नहीं पहनने से लेकर सही समय पर बसें नहीं चलने जैसे परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है।

Student Rajkaran Duggad जनांदोलन के दौरान प्राण गंवाने वाले छात्र राजकरण दुग्गड़ को दी गई श्रद्धांजलि

Raipur Latest News उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। परिवहन अधिकारी ने सभी बस संचालकों और चालक-परिचालको से बसों को परमिट शर्तों के हिसाब से ही चलाने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU