रायपुर: स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित होंगे रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर

रायपुर, 22 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। इससे राजधानी और आसपास के इलाकों की तस्वीर आने वाले कुछ वर्षों में पूरी तरह बदल जाएगी।

सरकार रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। मेट्रो परियोजना के सर्वे और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। विधानसभा में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक-2025 पारित होने के बाद एससीआर परियोजना को गति मिली है। सरकार इसे राज्य के विकास का नया ग्रोथ इंजन मान रही है। एससीआर के तहत आने वाले शहरों में योजनाबद्ध शहरी विकास, बेहतर कनेक्टिविटी तथा आधुनिक नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में मेट्रो परियोजना अभी शुरुआती स्तर पर है। मेट्रो के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। आने वाले समय में देशभर में मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार होगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *