:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: विकासखंड सिमगा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय
मुड़पार के कक्षा आठवीं की छात्रा रोशनी साहू पिता सुंदर लाल साहू
का चयन राज्य स्तरीय साइकिलिंग स्पर्धा में हुआ है।

उनके कोच व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा 27 से 30 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होगी,जिसमें रायपुर संभाग सहित राज्य के सभी संभागों से लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि रोड साइकलिंग में बालिका वर्ग के 14 वर्ष आयु वर्ग में रोशनी रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस उपलब्धि के लिए मिडिल स्कूल मुड़पार के प्रधान पाठक मोहनलाल वर्मा, शिक्षक इनु राम वर्मा,गणेश राम साहू, सरपंच निर्मला निषाद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढाल सिंह ठाकुर,विकासखंड क्रीडा अधिकारी गजेंद्र साहू, शिक्षाविद युगेश साहू एवं समस्त ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दी है।