रायपुर: कोचिंग संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी पर लगाया बेवफाई और प्रॉपर्टी विवाद का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर के शैलेंद्र नगर क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वासू चंद्रा के रूप में हुई है। आत्महत्या से पूर्व चंद्रा ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

वीडियो में चंद्रा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे और वह प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उन्हें लगातार प्रताड़ित करती थी। इसी मानसिक तनाव से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में भी पत्नी की बेवफाई और प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र है। मृतक के टी-शर्ट पर लिखा था, “गेम ओवर… जिंदगी का कर लिया गेम ओवर… रिश्तों में मिला धोखा, तो जिंदगी का ही साथ छोड़ा।”

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन परिजनों के बयानों और पुरानी शिकायतों के आधार पर हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार, मृतक और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था तथा इस संबंध में पहले भी थाने में शिकायत दर्ज की गई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों पहलुओं आत्महत्या एवं संभावित हत्या की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है तथा वीडियो और सुसाइड नोट को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *