Raipur Breaking : वामपंथी उग्रवाद पर निर्मम रणनीति के साथ निर्णायक तरीके से आ गया प्रहार करने का समय : शाह

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  वामपंथी उग्रवाद पर निर्णायक प्रहार का समय आ गया हैः शाह

Raipur Breaking :  रायपुर !   केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद पर ‘निर्मम रणनीति’ के साथ निर्णायक तरीके से प्रहार करने का समय आ गया है।

श्री शाह ने छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे के पहले दिन यहां वामपंथी उग्रवाद के खात्मे के लिये आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ और उसके पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केन्द्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Related News

Raipur Breaking :  शाह ने कहा कि आज की बैठक में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों में कल्याण और विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रगति और अवसंरचना विकास के कार्यों की समीक्षा भी की गयी।

Related News