Raipur Breaking : न्याय यात्रा पर साव का तंज,कांग्रेस को तो निकालना चाहिए माफी यात्रा

Raipur Breaking :

हिमांशु पटेल

Raipur Breaking :  न्याय यात्रा पर साव का तंज,कांग्रेस को तो निकालना चाहिए माफी यात्रा

Raipur Breaking :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ के गिरौधपुरी से कांग्रेस न्याय यात्रा की शुरुआत की 125 किलोमीटर पैदल यात्रा कर आज राजधानी पहुंची जिसका समापन आज राजधानी के गांधी मैदान में हुआ… कांग्रेस के इस न्याय यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए…

वहीं कांग्रेस के न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा की एक साल के सरकार के ये कार्यकाल में जो हुआ वह आज तक कोई भी राज्य में ऐसी स्थिति नहीं बनी लगातार प्रदेश में लूट हत्या बलात्कार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है सब वर्ग आज इससे परेशान है इसलिए हम सभी वर्गों को लेकर यह यात्रा हम निकाल रहे हैं।

Raipur Breaking :  वहीं कांग्रेस के न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी की ये राजनीतिक यात्रा है नाम भले ही न्याय यात्रा दिया है वास्तव में कांग्रेस को तो माफी यात्रा निकालना चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया है ठगने का काम किया है।

Related News