हिमांशु पटेल
Raipur Breaking : नहीं थम रहा राजधानी में रेत माफियाओं की दबंगई……. VIDEO हुआ वायरल
Raipur Breaking : रायपुर ! रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेत माफियाओं की दबंगई काफी बढ़ गई है . बीती रात अवैध परिवहन में लगे हाइवा को ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की लेकिन रेत माफियाओं के चालक ने ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास किया. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया, तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए तैयार हुई . ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर नवापारा पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जप्त किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अवैध परिवहन में लगे हाइवा को ग्रामीणों के रोकने पर रेत माफियों ने ट्रक से दर्जन भर लोगो को कुचलने का प्रयास किया।
Raipur Breaking : अवैध रेत परिवहन करते हाइवा वाहन को रोकने पर ग्रामीणों को कुचलने की किया कोशिश, रेत माफिया के दबंगई का वीडियो भी सामने आया है। अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है।