Raipur Breaking : अंबुजा सीमेंट के उच्चाधिकारी रामभव गट्टू रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार
Raipur Breaking : रायपुर ! छत्तीसगढ़ के अम्बुजा सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर रामभव गट्टू ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर आदित्य गोयल को रिश्वत देने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
रामभव गट्टू बुधवार को बरगढ़ कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे थे, वहां उन्होंने श्री गोयल को फूलों के साथ एक मिठाई का डिब्बा भी दिया।
कुछ असामान्य होने का संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी से पैकेट खोलने को कहा। चपरासी ने पैकेट खोला तो उसमें उसमें 500 रुपये के चार बंडल नोट (करीब दो लाख रुपये) थे।
बरगढ़ कलेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर रामभव गट्टू को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने साथ ही दाे लाख रुपये की नकदी से भरा पैकेट भी जब्त कर लिया।
Related News
Raipur Breaking : विजिलेंस विभाग ने कलेक्टर को रिश्वत देने के प्रयास के आरोप में गट्टू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 और पीसी (संशोधन) अधिनियम-2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाद में गट्टू को विशेष विजिलेंस अदालत में पेश किया गया।