Raipur Breaking : कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद रायपुर सांसद ने कहा – वन नेशन वन इलेक्शन से देश तेजी से करेगा विकास

Raipur Breaking :

रमेश गुप्ता

Raipur Breaking :  कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद रायपुर सांसद ने कहा – वन नेशन वन इलेक्शन से देश तेजी से करेगा विकास

Raipur Breaking :  रायपुर !  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद कहा कि इससे देश का विकास तेजी से होगा। देश में एक साथ चुनाव हो सकेंगे।


श्री अग्रवाल ने यहां कहा,“आचार संहिता के कारण विकास के कार्य रुकते हैं। कांग्रेस पिछले 77 सालों में देश का विकास नहीं चाहती थी। ‘एक देश एक चुनाव’ का मसला लंबे समय से टलता रहा है। मोदी जी का यह निर्णय स्वागत योग्य है।”


गौरतलब है कि आज के उक्त प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

Related News

खबर ये है कि सरकार शीतकालीन सत्र में इस पर एक बिल ला सकती है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय से इसकी वकालत करते आए हैं।

उन्होंने कहा था,“मैं सभी से ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के संकल्प को हासिल करने के लिए एक साथ आने का अनुरोध करता हूं, जो समय की मांग है।

मैं सभी से एक राष्ट्र एक चुनाव के संकल्प को हासिल करने के लिए एक साथ आने का अनुरोध करता हूं, जो समय की मांग है।” लोकसभा चुनाव से पहले एक निजी चैनल से विशेष बातचीत में श्री मोदी ने इस मुद्दे पर कहा था कि सरकारों के पूरे पांच साल के कार्यकाल के दौरान चुनाव ही नहीं होते रहने चाहिए।

Ganesh Visarjan Ambikapur : गणेश विसर्जन की भव्य झाँकियों व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समां 

Raipur Breaking : उन्होंने कहा,“मैं हमेशा कहता हूं कि चुनाव सिर्फ तीन या चार महीने के लिए होने चाहिए। पूरे पांच साल राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे चुनावों का प्रबंधन करने वाले खर्च में भी कटौती होगी।”

Related News