Raipur Breaking : आखिर ठेकेदार पर निगम मेहरबान क्यों ?देखिये Video

Raipur Breaking :

Raipur Breaking आखिर ठेकेदार पर निगम मेहरबान क्यों?

Raipur Breaking रायपुर ! राजधानी रायपुर को स्मार्ट शहर बनाने नगर निगम और स्मार्ट सिटी दर्जनों प्रोजेक्ट लाकर करोड़ों रुपए फूंक चुकी है लेकिन आज हालात क्या है यह सड़क पर चलने से ही साफ नजर आता है…रायपुर शहर भर पाइप लाइन के नाम पर खोदे गए गढ्ढे को रेस्टोरेशन के नाम पर खानापूर्ति का खेल चल रहा है…आखिर ठेकेदार पर निगम मेहरबान क्यों…देखिए गुणवत्ता की पोल खोलती स्वदेश न्यूज की रिपोर्ट!

राजधानी रायपुर की गलियों से लेकर मुख्य सड़क तक अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है उसके बाद सड़कों को बेहतर मरम्मत करके देना उस एजेंसी की ही जिम्मेदारी है लेकिन राजधानी में न जाने ठेकेदार क्यों बेखौफ है….नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने शहर में ठेकेदार और एजेंसियों की मनमानी को लेकर कहा कि जब से शहर में अमृत मिशन का काम प्रारंभ हुआ है तब से हम लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं की स्तरहीन काम शहर में चल रहा है चाहे बात कर ली जाए गुणवत्ता को लेकर नियम कायदे को लेकर…आखिर शहर में ठेकेदार एजेंसी मनमानी कर रही है कोई सुध लेने वाला नहीं है गड्ढे पाटकर रेस्टोरेशन का काम कर रहे हैं उसमें इतनी गुणवत्ता हीन काम हो रही है की हफ्ते भर में सीमेंट की परत धुलकर गिट्टी दिखने लग गई धूल उड़ने लग गई..जब महापौर के वार्ड में ते हाल है तो शहर का क्या होगा..आखिर किस मापदंड के तहत काम हो रहा है पूरे भ्रष्टाचार धड़ल्ले से चल रहा है और आखिर ऐसे ठेकेदारों और एजेंसियों पर नगर निगम के जिम्मेदार क्यों मेहरबान हैं यह समझ से परे है!

 

,,,,,,नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि सड़क को जगह-जगह खोद रहे हैं उसको वापस दुरुस्त करना चाहिए उसका रेस्टोरेशन सही तरीके से होना चाहिए लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा है 1 फीट खोद कर उसे रेस्टोरेशन करना है लेकिन खानापूर्ति करते हुए सिर्फ 4 इंच खोदकर उस पर कांक्रीट डाला जा रहा है पूरे शहर में सिर्फ खानापूर्ति चल रही है ऐसे ठेकेदारों को देखने वाला कोई सुध लेने वाला नहीं है खूबसूरत शहर की खूबसूरत सड़के थी वह बद से बदतर और बदसूरत होती जा रही है।

. शहर में चल रहे रेस्टोरेशन में ठेकेदार की ढर्राशाही,लापरवाही को स्वीकार करते हुए नगर निगम के जल कार्य एमआईसी सतनाम पनाग ने कहा की ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है सभी को निर्देश दिया है जहां भी काम कर रहे है वहा स्टॉपर लगाए और लापरवाही नहीं चलेगी लेटलतीफी के कारण जनवरी से हम प्रतिदिन सवा लाख रुपए क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाते आ रहे हैं।वही गुणवत्ता को लेकर कहा कि कोर टेस्टिंग हमने करवाया था फिर हम एक बार जांच करा लेंगे।

,,,,,मामले को लेकर शहर भर गड्ढों के रेस्टोरेशन में लापरवाही को लेकर नगर निगम के महापौर का कहना है बहुत बैठक हमने किया है निर्देश ठेकेदार को दिया गया है जल्द इसमें सुधार दिखाई देगी।

 

-राजधानी रायपुर में ठेकेदारों की मनमानी का आलम इस कदर है कि कोई कार्रवाई का डर है जरा सा भी नही..ऐसे ठेकेदारों पर नकेल कसने निगम को धरातल पर चल रहे सभी कामों की सुध लेने एक कमेटी गठित करनी चाहिए जिससे काम गुणवत्तापूर्ण हो।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU