Railway Station Antagarh : एक दिवसीय निरीक्षण के लिए रेल्वे स्टेशन अंतागढ़ पहुंचे डीआरएम दिनेश कुमार, देखिये VIDEO

Railway Station Antagarh रेल्वे के डीआरएम दिनेश कुमार की एक दिवसीय निरीक्षण अंतागढ़ में –

Railway Station Antagarh अंतागढ़ !  रेल्वे के डीआरएम दिनेश कुमार रूटीन निरीक्षण करने रेल्वे स्टेशन अंतागढ़ पहुंचे जहां क्षेत्रवासियो द्वारा अंतागढ़ से चलने वाले रेल सम्बन्धी कई समस्याओ को लेकर मुलाकात की गयी जिसमें कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सर्व प्रथम अंतागढ़ के वरिष्ठ व्यापारी मुकेश ठक्कर की अगुवाई में अंतागढ़ से सुबह चलने वाली ट्रेन के लिए डीआरएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हे अवगत कराया कि अंतागढ़ से सुबह चलने वाले ट्रेन से यात्री राजधानी रायपुर तक चले तो जाते है लेकिन यात्रियो को अंतागढ़ वापस आने के लिए वापसी की सुविधा के लिए भटकना पड़ता है, यात्रियो को अंतागढ़ वापस आने मे बहुत समस्या होती है।

सुबह के ट्रेन से रायपुर गये यात्रियों को वापस अंतागढ़ आने के लिए ट्रेन की व्यवस्था होती तो यात्रियो को अंतागढ़ आने मे किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी। अंतागढ़ रेलवे स्टेशन में ट्रेन के रात्रि विश्राम के लिए सुरक्षा के इंतजाम है चूंकि अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से लगे SSB केम्प है जहाँ कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था हो सकती है।

Contract workers : संविदा कर्मी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर, देखिये VIDEO

वहींअंतागढ़ रेलवे स्टेशन मे रिजर्ववेशन कांउटर नही होने से क्षेत्रवासियो को दुर्ग, रायपुर जाकर या ऑनलाईन रिर्जववेशन कराना पड़ता है जिससे बहुत समस्या होती है। अंतागढ़ रेलवे स्टेशन में रिजर्ववेशन कांउटर की व्यवस्था होने से क्षेत्रवासियों को रिजर्ववेशन कराने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।

बाइट–डीआरएम दिनेश कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU