railway रायपुर-उरकुरा और सरोना के बीच निर्माण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

railway

railway दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का कार्य होने के कारण

 

railway रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 11 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है ।

railway रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 6 घंटे एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 4 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

01. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

02. दिनांक 09 जुलाई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 04 घंटे 10 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां:-

also read : Rape विधवा महिला के साथ हैवानियत को शर्मसार करने वाली घटना, जानिए…

01. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 02 घंटे 10 मिनट इतवारी एवं सरोना के बीच नियत्रित की जायेगी ।

02. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को छपरा से छूटने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 45 मिनट बिलासपुर एवं उरकुरा के बीच नियत्रित की जायेगी ।

03. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस को 45 मिनट दुर्ग एवं सरोना के बीच नियत्रित की जायेगी ।

04. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 30 मिनट राजनांदगाँव एवं रायपुर के बीच नियत्रित की जायेगी ।

also read : https://jandhara24.com/news/105027/chief-minister-eknath-shindes-wife-plays-drums-to-welcome-him-at-home-watch-video/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU