:विशाल ठाकुर:
धमतरी। रेलवे प्रशासन की कार्रवाई के बाद बेघर हुए करीब 100 से अधिक परिवारों की रातें कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे कट रही हैं। अचानक सिर से छत छिन जाने के बाद छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक सभी को कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है।

शहर के समाजसेवी और धर्मप्रेमी पं. राजेश शर्मा ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल (तालपत्री) उपलब्ध कराई, ताकि उनके सिर पर एक सहारा हो सके और इस ठिठुरने राहत मिले.
रेलवे प्रभावित परिवारों की स्थिति और प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल राहत के रूप में मिली यह मदद इन परिवारों के लिए बड़ा सहारा साबित होगा.
