Rail accident : ओडिशा में रेल हादसा कामख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Rail accident

ओडिशा के कटक में रेल हादसा हो गया. रविवार को कामख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए यह हादसा पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में हुई.

 

रविवार को बेंगलुरु – कमाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी. इसी बीच सुबह लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर रेल खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में  11 डिब्बे पटरी से उतर गए.

खबर है कि हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई और और कई यात्री घायल हुए हैं हालंकि रेल विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकरिक जानकारी नही दी गई है.

यह भी देखें: NAXAL Encounter: सुकमा एनकाउंटर का वीडियो आया सामने.. देखें जवानों ने कैसे किया एनकाउंटर

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे का बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया.

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 8991124238 जारी किया है.

Related News