Raigarh News : आखिर इन असामाजिक तत्वों पर कब होगी कार्यवाही ? शासन प्रशासन के हाथ-पांव फूल क्यों रहे? देखिये जरा ये वीडियो

Raigarh News : आखिर इन असामाजिक तत्वों पर कब होगी कार्यवाही ? शासन प्रशासन के हाथ-पांव फूल क्यों रहे? देखिये जरा ये वीडियो

सार्वजनिक मंच पर धरना स्थल पर जुआ खेल रहे जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ सचिव संघ के कुछ सचिव कार्यवाही से बचने के लिए,,,,,,,

(लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले)

महिला पत्रकार को झूठे मामलों में फंसाने व छवि धूमिल करनी की साजिश।

 

अनीता गर्ग

रायगढ़/ धर्मजयगढ़: प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश मैं ब्लॉक सचिव द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर 16 मार्च से अनिश्चित धरना पर लगातार बैठे हुए हैं

 

वही धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत में रामलीला मैदान सार्वजनिक मंच के ऊपर सचिव संघ के कुछ सचिवों के द्वारा धरना स्थल पर खुलेआम जुआ खेला जा रहा था। वही महिला पत्रकार धरना पर बैठे सचिव संघ का कवरेज करने गई जो हर

https://jandhara24.com/news/151417/police-vacancy-2023/

पत्रकार करता है पर वहां पत्रकार ने देखा कुछ सचिवों के हाथ में ताश के पत्ते थे और कुछ सचिवों के हाथ में पैसा।

और जहां लाखों का जुआ चल रहा था मीडिया को दूर से आते देख सभी सचिव पैसों को छुपाने में लग गए फिर भी महिला पत्रकार ने हाथ में ताश के पत्ते पीसते हुए और कुछ सचिवों के हाथ में और गोद में रखे हुए पैसों का वीडियो

बनाया और समाचार प्रकाशित किया। जो कई प्रिंट मीडिया पोर्टल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ।

और इन शासकीय असामाजिक तत्वों के ऊपर समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर लिखित

शिकायत जिला पंचायत सीईओ और जिला कलेक्टर को दिया गया। रायगढ़ जिला नवीन पदस्थ जिला के लोकप्रिय

माननीय कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक सत्यानंद कुमार के द्वारा लगातार जिला में जुआ शराब सट्टा

Jobs In Reserve Bank Of India : 10वीं पास के लिए RBI में निकली नौकरियां, जल्द करे आवेदन…बचे है कुछ ही दिन

और जो भी असामाजिक कार्य है उन पर तत्काल कार्यवाही कर लगाम कसा जा रहा है। वही सचिव संघ ने भयभीत हो

तिलमिला कर निष्पक्ष से पारदर्शिता को प्रकाशित करने वाली महिला पत्रकार को साजिश के तहत धरमजयगढ़ थाने में

एकजुट हो पैसा वसूली और समाचार को अनर्गल बताते हुए झूठा आवेदन दिया गया है। जबकि वीडियो में स्पष्ट जुआ

 

खेलते हुए नजर आ रहे हैं। नए छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत जुआ सट्टा के आरोपियों पर गैर

जमानती धाराओं में एफ आई आर किया जा रहा है। अब देखना है , कि यह किया अधिनियम केवल आम नागरिक के

लिए है, या शासनिक प्रशासनिक लोगों पर भी लागू हैं ।शासन-प्रशासन इन सचिवों पर क्या कार्यवाही करती हैं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU