Raigarh cg News उद्योगो में तालाबंदी और आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा

Raigarh cg News

Raigarh cg News बिज़ली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से 35 से 40 उद्योगो में तालाबंदी की नौबत-अग्रवाल

Raigarh cg News रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल पार्क में रायगढ़ इस्पात उद्योग संघ के सदस्य है। हमारे संघ और जिंदल प्रबंधन के बीच हमे उद्योगों को बिजली आपूर्ति करने का करार है। लेकिन जिंदल प्रबंधन हमे मार्च महीने से बिजली की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति नही कर रहा है। इसके कारण संघ के *40 में से 35* उद्योगों में अब तालाबंदी की नौबत आ चुकी है। हमारे उद्योगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार परिवार जुड़े है। यदि ये उद्योग बन्द होते है। तो सभी के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।

Raigarh cg News संघ के संरक्षक राकेश अग्रवाल और सचिव योगेश अग्रवाल ने बताया कि उद्योगों और जिंदल प्रबंधन के बीच बीते सात महीने से बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नही होने के कारण लड़ाई चल रही है। हमारी लड़ाई हाई कोर्ट से लेकर छ:ग राज्य विद्युत नियामक आयोग होते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में है। इसके बावजूद हमे आज तक न्याय नही मिला है। अब इन उद्योगों पर तालाबंदी की नौबत आ गई है। क्या जिंदल समूह को स्थानीय उद्योगपतियों की समस्या नहीं दिख रही है। हमने अपना उद्योग स्व ओपी जिंदलजी की प्रेरणा और प्रोत्साहन के बाद स्थापित किया था। पर आज जिंदल प्रबंधन हमारे साथ अन्याय पर उतारू है। हमे हमारे हक की बिजली नही देकर इसे महंगे दामो में अन्य प्रांतों को बेचा जा रहा है।

Raigarh cg News कुल मिलाकर हमें बर्बाद करने की जिंदल प्रबन्धब ने ठान ली है।हमारे साथ अन्याय का यह सिलसिला 5 मार्च 2022 से चल रहा है। जिंदल प्रॉपर बिजली की आपूर्ति उद्योगपतियों को नहीं कर रहा है । हमने जब इस संबन्ध में नियामक आयोग का दरवाजा खटखटाया तो जिंदल ने वहां झूठी जानकारी दे दी कि वह हमे पर्याप्त बिजली दे रहा है। हम लोग ही बिजली का उपयोग नही कर रहे है। हकीकत यह है कि हमे 18त्न से 25 त्न बिजली दी जा रही थी विगत के महीनों में। वर्तमान में हमे 50 से 60 फीसदी बिजली दे रहा है। रायगढ़ के करीब *40 में से 35* उद्योगपति इससे प्रभावित हैं।

Raigarh cg News इन उद्योगों से करीब 10000 परिवार जुड़े हुए हैं जो लगातार आर्थिक संकट में घिरे हुए हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग में भी उद्योगपतियों ने याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई भी हो चुकी है। उसके बावजूद जिंदल समूह मानने को तैयार नहीं है ।

उल्टे जिंदल समूह की ओर से यह हवाला दिया जा रहा है कि उद्योगपति ही बिजली का पूर्ण उपयोग नहीं कर रहे हैं

Raigarh cg News रायगढ़ जिले में 2003 में स्थापित ओपी जिंदल औद्योगिक पार्क में जिले के व्यापारियों ने उद्योग स्थापित किए। स्थानीय लोगों को स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा आजीविका के लिए यह बेहतर कदम था। लेकिन जिंदल प्रबंधन द्वारा हर बार बिजली की दरों को लेकर उद्योग संघ को परेशान किया जा रहा है। बिजली की दर बढाने का अधिकार नियामक बोर्ड का है लेकिन जिंदल प्रबंधन ने अपने आप मनमानी करते हुए दर को बढ़ा कर अप्रैल 2022 से अधिक की बिलिंग कर रहा है।

Raigarh cg News  रेट तय के लिए जिंदल नियामक के पास सही जानकरी नहीं दे रहा है जिससे बिजली की दर तय हो सके। यह जान-बूझकर हमें परेशान करने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है। बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं होने से मशीनें खराब हो रही हैं और उत्पादन लागत बढ़ गई है जिसकी वजह से बाजार में टिके रहने मुश्किल है। जिससे यहां कार्य करने वाले करीब 10,000 लोगो के समक्ष कभी भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो हमे तालाबंदी और आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। क्योंकि सभी उद्योगों के ऊपर बैंक का कर्जा भी है।

हमारी शासन और प्रशासन से मांग है कि वे इस मामले में दखल दे,ताकि कोई रास्ता निकल सके। नही तो राज्य शासन हमे ष्ह्यश्चस्रष्द्य (जो कि समानांतर लाइसेंसी है ) से नियमित बिजली आपूर्ति कर राहत प्रदान करे। ताकि हम भी नियमित रूप से अपने उद्योगों को संचालित कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU