Raigad Braking : दिव्यांगजन कलाकार सम्मान रत्न समारोह कार्यक्रम में रायगढ़ पंहुचे सांस्कृतिक मंत्री अमर जीत भगत

Raigad Braking :

Raigad Braking अमरजीत भगत मंत्री कार्यक्रम

 

Raigad Braking रायगढ़ !  कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के बैनर तले रखे गये दिव्यांगजन कलाकार सम्मान रत्न समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सांस्कृतिक मंत्री अमर जीत भगत रायगढ़ पंहुचे।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Raigad Braking  मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि दिव्यांग कलाकारों को सम्मान मिलना चाहिए। दिव्यांग कलाकरों को सरकार की तरफ से आज हमने 15-15 हज़ार रुपय देने की घोषणा की है।

 

प्रत्येक कलाकार को साल में 12 कार्यक्रम में शिरकत करने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है। छत्तीसगढ़ी कलाकारों को प्रोत्साहित करने सरकार ने कई प्रावधान लागू किया है।

Raigad Braking  रायगढ़ शहर में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से दिव्यांगजन कलाकार सम्मान रत्न समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के सांस्कतिक मंत्री अमरजीत भगत के हाथों कलाकारों का सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम में पंहुचे मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दिव्यांग कलाकरों को सम्मान मिलना चाहिए।

Raigad Braking  छत्तीसगढ़िया कलाकारों को प्रोत्साहित करने सरकार ने कई प्रावधान लागू किये है। वही केवल बड़े कलाकरों को महत्व मिलने की बात पर उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा कि अभी शुरुवात है पूरा आसमान अभी बाकी है।

State Pharmacy Council Raipur : फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री के फर्जीवाड़े का खुलासा

Raigad Braking वही आदिवासी क्षेत्र में आगामी चुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने के दावे पर श्री भगत ने कहा कि जब जब समय था तब उन्होंने कोई काम किया नही अब हमारा समय है तब हम काम कर रहे है।

आदिवासी क्षेत्र व वनांचल में ये 7 प्रकार के वनोपज की खरीदी करते थे हम 65 प्रकार के वनोपज खरीद रहे है जिसका लाभ आदिवासियों को मिल रहा है।

Raigad Braking  पूरे देश मे छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके उपज का सबसे ज्यादा दाम मिल रहा है जिससे यहां के किसानों के चेहरे पर चमक है। यह भाजपा को रास नही आ रहा है।

बाइट 01 अमरजीत भगत सांस्कृतिक मंत्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU