Super Specialty Chanda Devi Tiwari Hospital बलौदाबाजार जिले के स्वप्न दृष्टा पूर्व विधायक प. बंशराज तिवारी की स्मृति में निःशुल्क रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन 

Super Specialty Chanda Devi Tiwari Hospital

Super Specialty Chanda Devi Tiwari Hospital बलौदाबाजार जिले के स्वप्न दृष्टा पूर्व विधायक प. बंशराज तिवारी की स्मृति में निःशुल्क रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन 

 

 

 

 

 

 

 

Super Specialty Chanda Devi Tiwari Hospital बलौदाबाजार !   भाटापारा के एकमात्र सुपर स्पेशलिटी चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में अस्पताल के संस्थापक अधिवक्ता समाजसेवी कद्दावर नेता व जिला निर्माण के स्वप्न दृष्टा पूर्व विधायक स्व. प. बंशराज तिवारी जी की 99 वीं जन्मजयंती पर आयोजित 18 वें रोग निदान शिविर का सफल आयोजन हुआ !

 

Super Specialty Chanda Devi Tiwari Hospital जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपना उपचार कराया एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया हॉस्पिटल के संचालक डॉ नितिन तिवारी ने बताया की बाबा जी की स्मृति में शिविर का आयोजन मेरे पिता डॉ प्रमोद तिवारी जी के द्वारा 2007 में प्रारम्भ किया गया था जिसे आज वृहत स्तर पर हमारे परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष 6 मई को किया जाता है आज जिसमें स्त्रीरोग उदर रोग नेत्ररोग अस्थिरोग शिशुरोग दंत रोग कैंसर रोग समेत सामान्य रोगों की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई जिसमें कुल 360 मरीजों की सामान्य जाँच एवं आवश्यकता पड़ने पर 55 मरीजों का खून पेशाब जाँच, 34 मरीजों का एक्स रे,58 मरीजों की सोनोग्राफी, 10 मरीजों का ई सी जी निःशुल्क किया गया एवं सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया !’

 

हर्निया के 7 एवं हाइड्रोसील के 12 मरीजों का पंजीयन एवं खून जाँच करके 7 तारीख मतदान करने के बाद उन्हें 8 तारीख को सर्जरी के लिए बुलाया गया है डॉ गीतिका शंकर तिवारी ने कहा की इस शिविर का उद्देश्य उन मरीजों का उपचार करना है जो किसी कारणवश या पैसों की कमी से उपचार से वंचित रह जाते हैं वर्ष में एक दिन ऐसे मरीजों को शिविर के माध्यम से हम इलाज उपलब्ध कराने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं डॉ प्रमोद तिवारी ने शिविर में आए सभी सम्माननीय नागरिकों, जरूरतमंदों एवं उपचार कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया एवं आने वाले वर्षों में शिविर में और भी अन्य तरह की जाँच एवं अन्य बिमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सुविधा बढ़ाने की बात कही |

 

 

Lord Shri Parshuram Jayanti भगवान परशुराम जयंती पर 10 मई को सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

 

शिविर का आयोजन देवी देवताओं एवं स्व.प. बंशराज तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. चंदादेवी तिवारी जी के चित्र का माल्यार्पण एवं आरती कर किया गया जिसमें चेंबर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर, सेवानिवृत प्राचार्य एस ऍम पाध्ये, योगेश शुक्ला स्व.प. बंशराज तिवारी के पुत्र अशोक कुमार, डॉ प्रमोद, विनोद, विपिन पौत्र अभिषेक, डॉ नितिन, पुत्रवधु डॉ गीतिकाशंकर, प्रपौत्र अचिन्त्य, धरुन, निवेद, कु. नितिका उपस्थित रहे |चिकित्सक डॉ नरेंद्र कर्ष, डॉ राहुल देव, डॉ ऋतिक रायजादा, डॉ आकांक्षा, रावेन्द्र शर्मा, मुकेश जैन, संजय पांडेय, दीपक बांधे, हरपाल बंजारे, बसंत वर्मा, खिलावन फेकर, महेंद्र कोतरे समेत सभी अस्पताल कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दीं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU