District Collector Mahasamund सरायपाली सेजेस में समर कैंप प्रारम्भ

District Collector Mahasamund

District Collector Mahasamund अनेक छात्र व पालक पहुंचे कैम्प में 

District Collector Mahasamund सरायपाली !   जिला कलेक्टर महासमुन्द के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय (सेजेस) सरायपाली में विद्यार्थियों के कला – कौशल विकास हेतु “समर कैम्प 2024” का आयोजन 6मई 2024 से 20 मई 2024 तक प्रात: 7:30 बजे से 9:30बजे तक किया जा रहा है । समर कैम्प का आगाज़ 6 मई को प्राचार्य मनोज पटेल द्वारा किया गया ।

प्रथम सत्र योग -प्राणायाम के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पालकगण एवं विद्यार्थी शामिल होकर लाभान्वित हुए। बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के पूर्व ही पालकों को तनाव प्रबंधन संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया एवं आवश्यक चर्चा परिचर्चा की गई। समर कैम्प को ख़ास बनाने तमाम तरह की एक्टिविटीज डिजाइन की गई है

 

District Collector Mahasamund  जिसमें भाषायी कौशल विकास (इंग्लिश/संस्कृत),समझते हुए पढ़ना(रीडिंग स्किल),व्यक्तित्व विकास, बेसिक कम्प्यूटर एवं मैथ्स मैजिक,गीत संगीत,कहानी, डांस, ड्रॉइंग/ पेंटिंग,ओरिगेमी, कला शिल्प कौशल बढ़ाने हेरिटेज की सीख, केलीग्राफी,लीफ आर्ट,क्ले आर्ट, म्यूजिक ,आर्ट एवं हैंडक्राफ्ट, विज्ञान के रोमांचक प्रयोग कार्य/गतिविधियां,मेंहदी आर्ट, फिजिकल फिटनेस के लिए हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ ही योग,पी.टी.,जुंबा, मार्शल आर्ट,कैरम,चेस प्रशिक्षण आदि को शामिल करते हुए विभिन्न रुचिकर, ज्ञानवर्धक,आनंददायक,नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। समर कैंप में एक ओर जहां बच्चे हुनरमंद बनेंगे, वहीं उनकी प्रतिभा भी निखरेगी।

 

बच्चे जहां समर कैंप में खेल खेल में खुशी खुशी अपने मित्रों के साथ नई और अच्छी चीजें सीख सकते हैं वहीं मोबाईल फोन,वीडियो गेम्स आदि की दुनिया से भी कुछ वक्त दूर रहेंगे। बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग देने के साथ ही उनका आईक्यू टेस्ट भी लिया जाएगा। इससे बच्चों के सीखने की क्षमता का पता लगेगा.

प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि समर कैंप में ऐसी गतिविधियाँ शामिल हैं जो विद्यार्थियों के जीवन के शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं को विकसित करने में मदद करती हैं। हमारा उद्देश्य शैक्षिक, मनोरंजक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन की वर्तमान और भविष्य की गुणवत्ता में सुधार करना है। प्राचार्य मनोज पटेल ने बताया कि समर कैम्प से प्रबंधन के साथ आउटडोर/इंडोर गेम्स, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट, योगा,आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस जैसी कई गतिविधियां सहज रूप से बच्चों को सीखने को मिलेगी इसलिए अधिकाधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है।

Saraipali Latest News सिघोडा पुलिस ‌द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही 

इस खास समर कैम्प को सफल बनाने में गेस्ट टीचर्स के साथ प्राचार्य मनोज पटेल,व्याख्याता लता साहु,महेश नायक,प्रदीप नारायण सेठ,नरेश पटेल,मीना एस.प्रकाश,सुब्रत प्रधान, जलंधर वर्गे,दिनेश कर,प्रवीण तिवारी,रेखा पुरोहित,उमा नायक, हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा,लक्ष्मी चौधरी,मंजिला चौधरी,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,साकेत राजवाड़े,प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षिका रश्मि राजा,शिक्षक श्याम सुन्दर दास,शिक्षक विनोद कुमार चौधरी,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान, प्रधान पाठक आशा शर्मा, सहायक शिक्षक एल.बी.पात्रो, नेतराम पटेल,धनपत सिदार,भारती सिदार, शोभाराम भोई,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई, रोहित मुन्ना,सविता सिदार,घसियाराम चौहान,गीती बरिहा,गोमती बरिहा,केशवप्रसाद चौहान आदि का भरपुर सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU